उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम आवास के नाम पर सेक्रेट्री ने विधवा से मांगी रिश्वत, मामला मंत्री ओम प्रकाश राजभर तक पहुंचा - Pradhan Mantri Awas Yojana - PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA

बस्ती जिले में एक विधवा महिला से प्रधानमंत्री आवास के नाम पर सेक्रेटरी द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इसकी शिकायत पंचायत राज मंत्री से की है. जिसके बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

Etv Bharat
झोपड़ी में रहने को मजबूर विधवा महिला. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 4:25 PM IST

बस्तीःजिले के पंचायत अधिकारी के भ्रष्टाचार के दावे की पोल सुभासपा सुप्रीम तक पहुंच गई. गौर विकास खण्ड के कुनगई बुजुर्ग गांव की विधवा महिला ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया था. लेकिन जांच करने पहुंचे सेकरेट्री देवकी नंदन ने रिश्वत की डिमांड की. जब उसने रिश्वत नहीं दिया तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया, जिसकी वजह से उसे घर नहीं मिला. पीड़िता ने बताया कि उसने इसकी शिकायत जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से भी की लेकिन सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद शिकायत पंचायत राज विभाग के मंत्री ओमप्रकाश राजभर को पत्र लिखकर की की. इसके बाद मंत्री के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए जिले के अधिकारियों को लेटर लिखकर कार्रवाई की है. पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा लेकर लेटर निर्देशक पंचायती राज को 3 सितंबर को ही इंडोज कर दिया गया.

बस्ती में सेक्रेट्री प्रधानमंत्री आवास पास करने के लिए मांगा घूस. (Video Credit; ETV Bharat)


ग्रामीणों की मानें तो गांव से कुछ ही दूरी पर सेकरेट्री देवकी नंदन का घर भी है. जिसके कारण आस पास के क्षेत्र और राजनीति में अच्छी पकड़ सेकरेट्री रखता है.वहीं, शिकायतकर्ता विधवा महिला ने कहा कि जब इसकी शिकायत की जाती है तो किसी न किसी को प्रधान को भेजकर धमकी सेक्रेटरी द्वारा दी जाती है. देवकी नंदन सरकारी कामो में कम और राजनीतिक कार्यों में ज्यादा रुचि रखता है, जिसके चलते गांव का विकास ठप पड़ गया है.

जिलाधिकारी रवीश कुमार ने बताया कि गौर विकास खण्ड क्षेत्र के कुनगई बुजुर्ग में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी देवकी नंदन के खिलाफ शिकायती पत्र मिला है. जिसकी जांच विकास विभाग भेज दिया गया है. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-अकबर नगर निगल रहा आशियानों का सपना, कब मिलेंगे पीएम आवास?

ABOUT THE AUTHOR

...view details