नई दिल्ली:दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से दूसरे चरण की पदयात्रा शुरू करेंगे. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी. संजय सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी को पानी का बिल जमा करने की जरूरत नहीं है. केजरीवाल जिस दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उसी दिन बिल फाड़कर फेक देना, आगे से कोई बिल नहीं आएगा. लेकिन, गलती से भी दिल्ली में भाजपा की सरकार बन गई तो लोगों को मिलने वाली सभी मुफ्त की सुविधाएं बंद कर दी जाएगी.
संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल को पदयात्रा में दिल्ली के लोगों ने भरपूर आशीर्वाद और समर्थन दिया. पहले चरण की पदयात्रा में केजरीवाल जिन इलाकों में गए, जनता के मन से यह बात आई की एक ही व्यक्ति है, जिसने 10 साल में दिल्ली के अंदर बदलाव करके दिखाया. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, महिलाओं की बस में फ्री यात्रा समेत अन्य कई क्षेत्रों में अद्भुत और अनुक्रणीय काम केजरीवाल ने करके दिखाया. इन्हीं सब कारणों से भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने केजरीवाल पर हमला किया. भाजपा के लोगों ने पदयात्रा को रोकने की नापाक कोशिश की.
राजौरी गार्डन में पदयात्रा करेंगे केजरीवाल:संजय सिंह ने कहा कि दूसरे चरण में आज से केजरीवाल राजौरी गार्डन विधानसभा से पदयात्रा शुरू करेंगे. पदयात्रा के दौरान लोगों को बताया जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा किस तरीके से दिल्ली के लोगों का काम रोका जा रहा है. पिछले 10 साल तक केजरीवाल ने लड़कर दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है.
BJP आई तो दिल्ली में बंद हो जाएंगी फ्री सुविधाएं:संजय सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान में 22 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. एक राज्य का नाम बताएं जहां पर फ्री बिजली, महिलाओं की बस में फ्री यात्रा और दिल्ली जैसे सरकारी स्कूल हों. भाजपा काम की राजनीति केजरीवाल से नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं को पड़कर जेल में डाला, जिससे दिल्ली काम रुक जाए. बीजेपी जुमले और हिंसा-नफरत फैलाने वाली पार्टी है. गलती से दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ गई तो जनता को मिलने वाली फ्री सुविधा बंद कर दी जाएंगी.