रांचीः झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है. आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. संभावना जताई जा रही है कि सदन की कार्रवाई काफी हंगामेदार होगी.
बता दें कि झारखंड विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र का आज दूसरा और अंतिम दिन है. आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. गरमा गरम बहस के बीच एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने होंगे. सदन का माहौल काफी गर्म रहने के आसार हैं. दोनों तरफ से खूब आरोप-प्रत्यारोप होने के आसार हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विश्वासमत साबित करने के लिए सदन का विशेष सत्र बुलाया था. सदन के विशेष सत्र की शुरुआत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण के साथ सोमवार को हुई. सोमवार को चली कार्यवाही के दौरान चंपई सोरेन सरकार ने सदन में विश्वासमत हासिल किया. सरकार के पक्ष में कुल 47 मत पड़े, जबकि विपक्ष कुल 29 वोट पड़े.
विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपने विचार रखे. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह पसंद नहीं कि राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री बने . वहीं बीजेपी की तरफ से बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन कांग्रेस की राजनीति के शिकार हुए हैं. बीजेपी ने हमेशा आदिवासियों को आगे बढ़ाने का काम किया है.