आगरा: यूपी के आगरा जिले की किरावली तहसील में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब एसडीएम ने एक ग्रामीण को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने एसडीएम को दौड़ा दिया. मौके पर काफी देर तक हंगामा मचा रहा. दरअसल गांव कीठम के ग्रामीण जिसमें महिलाएं भी शामिल थी पानी निकासी के लिए नाली बनाने की मांग को लेकर पहुंचे. फरियादियों ने तहसील परिसर में एसडीएम की कार घेर ली. एसडीएम ग्रामीणों की अनदेखी कर जाने लगे. इस पर एक फरियादी ने लपक कर एसडीएम का हाथ पकड़कर लिया. ये देखकर एसडीएम ने फरियादी को थप्पड़ मार दिया. सूचना पर पहुंची किरावली थाना पुलिस ने मामला शांत कराया. एसीपी अछनेरा गौरव सिंह ने बताया कि तहसील परिसर में एसडीएम के साथ अभद्रता करने की शिकायत पर पुलिस गई थी. मामला शांत कराया गया. अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है. शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आगरा में एसडीएम ने मारा फरियादी को थप्पड़, गुस्साई भीड़ ने दौड़ाया, ये था मामला - SDM SLAPPED COMPLAINANT IN AGRA
नाली का मांग करने गए ग्रामीण को एसडीएम ने मारा थप्पड़, आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी को घेरा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 21, 2025, 9:05 PM IST
ग्रामीणों ने बताया कि लगातार जिम्मेदार अधिकारियों से मिल रहे हैं. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. इसलिए, गांव कीठम के ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर किरावली तहसील पर पहुंचे. ग्रामीणों ने गांव के पानी निकासी की समस्या के समाधान की मांग की. ग्रामीणों ने एसडीए को घेर लिया. हंगामा किया. कार के आगे खड़े हो गए. साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी सुन नहीं रहे हैं. समस्या का समाधान तो नहीं हुआ. यहां पिटाई की जा रही है.
एसडीएम किरावली राजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिला मुख्यालय पर डीएम साहब से मीटिंग करने जा रहा था. मौके पर मौजूद फरियादियों से कहा था कि कुछ देर इंतजार करें. मैं थोड़ी देर में आता हूं. मेरी बात सुनकर ग्रामीणों ने हंगामा करने लगे. ग्रामीणओं का कहना था कि अभी हमारी बात और मांग सुनें. हम लंबे समय से चक्कर लगा रहे हैं. समस्या का समाधान नहीं हो रहा.
यह भी पढ़ें:रायबरेली में दारोगा के खिलाफ भड़के सफाईकर्मी, अलाव जलाने पर पिटाई का लगाया आरोप