पटना: राजधानी पटना में अग्नीकांड के बाद पूरे जिले में प्रशासन अलर्ट मोड में है. इस बीच जब मसौढ़ी बाजार में फायर सेफ्टी को लेकर छापेमारी की गई तो माकूल व्यवस्था नहीं मिली. जिसके बाद मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी ने सख्ती से कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी. वहीं, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को टीम गठित करते हुए बड़े-बड़े कंपलेक्स दुकान सरकारी संस्थानों में फायर सेफ्टी के जांच करने का निर्देश दिया है.
एक्टिव मोड में प्रशासन: दरअसल, मसौढ़ी बाजार में फायर सेफ्टी की अनदेखा किया जा रहा है. बड़े-बड़े दुकानों, कंपलेक्स और होटलों में आग से सुरक्षा पाने के लिए किसी भी तरह की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में बीते दिनों में पटना के पाल होटल समेत अन्य अग्निकांड में कई लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद से प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है.
24 घंटे के अंदर कार्रवाई का निर्देश: वहीं, मामला संज्ञान में आते ही एसडीएम ने 24 घंटे के अंदर मसौढ़ी बाजार में फायर सेफ्टी की जांच को लेकर छापेमारी की. इस दौरान लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सोनाली के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए मसौढ़ी बाजार के मेंन रोड स्थित दिलजान मार्केट, विजय मार्केट एवं कई होटलों में छापेमारी की गई.