जींद:हरियाणा के जींद में एसडीएम वीरेंद्र सहरावत के गनमैन रविंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, खबर है कि गनमैन को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि एएसआई रविंद्र (54) की मौत गोली लगने से हुई है. गनमैन की सर्विस रिवॉल्वर से ही गोली चली है.
20 सालों से गनमैन था मृतक:जब गनमैन घर से निकला तो फायरिंग की आवाज सुनाई दी. लोगों ने देखा तो उसके घर के बाहर खून से लथपथ हालत में उसका शव पड़ा मिला. आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, रविंद्र पिछले 20 सालों से जींद में ही एसडीएम के गनमैन के रूप में कार्यरत था. मूल रूप से वह हिसार में गांव कापड़ो का रहने वाला था. लेकिन काफी समय से यहां पुलिस लाइन कॉलोनी में ही रहता था. इस समय वह एसडीएम विरेंद्र सहरावत का गनमैन था.