हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में एसडीएम के गनमैन की संदिग्ध मौत, खुद की सर्विस रिवॉल्वर से लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

जींद में एसडीएम के गनमैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सर्विस रिवॉल्वर से ही गोली लगी है.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

SDM gunman died in Jind
SDM gunman died in Jind (Etv Bharat)

जींद:हरियाणा के जींद में एसडीएम वीरेंद्र सहरावत के गनमैन रविंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, खबर है कि गनमैन को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि एएसआई रविंद्र (54) की मौत गोली लगने से हुई है. गनमैन की सर्विस रिवॉल्वर से ही गोली चली है.

20 सालों से गनमैन था मृतक:जब गनमैन घर से निकला तो फायरिंग की आवाज सुनाई दी. लोगों ने देखा तो उसके घर के बाहर खून से लथपथ हालत में उसका शव पड़ा मिला. आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, रविंद्र पिछले 20 सालों से जींद में ही एसडीएम के गनमैन के रूप में कार्यरत था. मूल रूप से वह हिसार में गांव कापड़ो का रहने वाला था. लेकिन काफी समय से यहां पुलिस लाइन कॉलोनी में ही रहता था. इस समय वह एसडीएम विरेंद्र सहरावत का गनमैन था.

मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस: बताया जा रहा है कि रविंद्र ने कभी नशे का सेवन नहीं किया. बहुत ही मिलनसार और मृदु स्वभाव के रविंद्र कुमार की मौत के पीछे क्या कारण रहे हैं. फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. रविंद्र फिलहाल एसआई के पद पर तैनात था. सुबह वह वर्दी में ही घर से निकला था और वर्दी में ही खून से लथपथ हालात में पाया गया. गोली रविंद्र के सिर के आर-पार हो गई थी. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:रतिया में युवक की हत्या, पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने सिर को बुरी तरह कुचला

ये भी पढ़ें:बाबा सिद्दीकी हत्या मामला: जांच के लिए कैथल पहुंची मुंबई पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details