पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड गोला रोड के पास एक बेकाबू स्कार्पियो ने सड़क के किनारे बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी. लोहे का पोल दो भागों में टूटकर बिखर गया. टक्कर के बाद 11000 लाइन जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट करते हुए बंद हो गई. कई मुहल्लों के बिजली गुल हो गई. हादसे के दौरान किसी के भी जान माल के नुकसान होने की सूचना नहीं है.
मसौढ़ी में बिजली के पोल में स्कार्पियो ने टक्कर मारी. बिजली गुल हो गयी: घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड गोला रोड में तकरीबन 9:00 बजे रात की है. बताया जाता है कि जोरदार धमाका हुआ. लोगों ने देखा कि एक स्कॉर्पियो बिजली के पोल से टकरा गयी है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोहे का पोल दो भागों में टूट गया. पास में रिक्शा था वह भी क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे में स्कॉर्पियो में सवार दोनों युवकों की जान बच गई. आनन फानन में आसपास के लोगों ने उन दोनों लड़कों को खींचकर निकाला. इस दौरान 2 घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही.
मसौढ़ी में बिजली के पोल में स्कार्पियो ने टक्कर मारी. सड़क पर जाम लग गयाः मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पलटी हुई गाड़ी को सीधा कर हटाया. इसके बाद आवागमन बहाल हुआ. बिजली विभाग ने स्कार्पियो सवार पर केस दर्ज करवाया है. इस घटना में कई मोहल्ले की बिजली गुल हो गई. इन दिनों तापमान भी बढ़ रहा है. गर्मी में बिजली गुल होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी. लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो नई थी. आशंका जतायी जा रही है गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया होगा.
मसौढ़ी में बिजली के पोल में स्कार्पियो ने टक्कर मारी. "स्कार्पियो ने बिजली के खंभे में ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 11000 लाइन की बिजली की लोहे के पोल टूट कर बिखर गया. हादसे में स्कार्पियो सवार की जान बच गई."- रंजीत कुमार, प्रत्यक्षदर्शी, तारेगना गोला रोड
मसौढ़ी में बिजली के पोल में स्कार्पियो ने टक्कर मारी. इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में 680 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पटना में होनी थी डिलीवरी - Liquor Smugglers In Masaurhi