भोपाल.संचार भवन पार्किंग में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सिंधिया कई योगासन करते नजर आए. सिंधिया का योग करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे सबसे पहले पद्मासन लगाकर प्राणायाम करते नजर आते हैं. 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने योगाभ्यास के साथ मंत्रालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित भी किया.
योग व नई सचेतना के साथ आगे बढ़ें
अपने संबोधन में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को योग दिवस की शभकामनाएं देते हुए कहा, ''मैं ये कामना करता हूं कि योग के आचरण से हम अपने अंदर एक ऐसी शीतलता लाएं, एक ऐसा संकल्प लाएं जिसके आधार पर एक प्रेम की भावना के साथ परिवार में, समाज में व अपने कार्य में एक नई सचेतना के साथ हम आगे बढ़ें.''