छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिरमिरी के स्वामी आत्मानंद स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन - Swami Atmanand School of MCB

Science Exhibition In Chirmiri चिरमिरी के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर बनाए गए अपने मॉडल प्रस्तुत किया.

Science exhibition in Chirmiri
आत्मानंद स्कूल में लगा साइंस एग्जीबिशन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2024, 3:35 PM IST

स्वामी आत्मानंद स्कूल में साइंस एग्जीबिशन

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के चिरमिरी गोदरीपरा के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बच्चों ने अपने कला का प्रदर्शन करते हुए प्रोजेक्ट का और किया. मॉडल प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए गए. प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने किया.

विभिन्न विषयों पर मॉडल की प्रस्तुति: स्कूल के छात्र-छात्राओं ने साइंस से संबंधित क्लब मैथ्स, साइंस, अंग्रेजी और इको क्लब की प्रदर्शनी लगायी थी. इस मॉडल प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए गए. जैसे - विज्ञान में मानव हृदय, पवन चक्की, जल चक्र, वैक्यूम क्लीनर, पौध कोशिका, मल मूत्र तंत्र इत्यादि. गणित में वर्गमूल एवं घनमूल, त्रिकोणमिति, चतुर्भुज के प्रकार इत्यादि. अंग्रेजी में नाउन, पार्ट्स ऑफ स्पीच, एडवर्ब, आर्टिकल, प्रीपोजिशन, डिटरमिनर्स, राइमिंग वर्ड इत्यादि. इको क्लब में अम्ल वर्षा, वायु प्रदूषण, पृथ्वी को बचाओ, बिजली बचाओ को दर्शाया गया.

इंग्लिश मीडियम स्कूल चिरमिरी में आज स्कूली बच्चों का साइंस एग्जीबिशन का एक प्रोजेक्ट था. इस एग्जीबिशन में शामिल होकर उन तमाम बच्चों से मिला. बच्चों ने बहुत अच्छा प्रयास किया है. वहां बच्चों ने ऐसे ऐसे मॉडल बनाए हैं, जिसमें लागत कुछ भी नहीं है. बिना लागत के ऐसे मॉडल तैयार किए गए हैं, जो ज्ञानवर्धक हैं. - अजय मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी, एमसीबी

जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा का कहना है कि स्कूली बच्चों के बनाए गए प्रदर्शनी सहरानीय हैं. जिले के सभी स्कूलों में इस प्रकार का प्रयास किए जाएं, उसके लिए पहल किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के 26 पुलिसकर्मियों को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड, 11 पुलिसकर्मियों को शहादत के बाद सम्मान
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भूपेश बघेल ने युवाओं से कहा- भावनात्मक और नफरत के आधार पर ना दें वोट
सीएम विष्णुदेव साय बस्तर को देंगे करोड़ों की सौगात, रिपब्लिक डे परेड में करेंगे शिरकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details