झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में तेंदुए का आतंक, स्कूल हुए बंद और कंपनियों में उत्पादन ठप - leopard terror in Adityapur

Leopard terror in Adityapur. सरायकेला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में तेंदुए का आतंक फैला हुआ है. वन विभाग रेस्क्यू करने लगी हुई है. तेंदुए की डर की वजह से कुछ कंपनियों में प्रोडक्शन भी बंद कर दिया गया है. लोग घर से बाहर निकलने से गुरेज कर रहे हैं.

Schools closed and production in companies halted due to leopard terror in Adityapur Industrial Area of Seraikela
Schools closed and production in companies halted due to leopard terror in Adityapur Industrial Area of Seraikela

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 19, 2024, 11:32 AM IST

Updated : Mar 19, 2024, 11:40 AM IST

जानकारी देते सरायकेला डीएफओ आदित्य नारायण

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर- गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में बीते 3 दिनों से घूम रहा तेंदुआ अब भी वन विभाग की टीम की पकड़ में नहीं आया है. हालांकि वन विभाग की टीम पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से एक्सपर्ट को बुलाकर पूरे क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार कर रही है. इस बीच सुरक्षा को लेकर गम्हरिया स्थित केरला पब्लिक स्कूल को बंद कर दिया गया है.

मंगलवार सुबह गम्हरिया स्थित केरला पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल बंद कर दिया है. स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के अभिभावक को मैसेज कर इस बात की जानकारी दी गई है. मंगलवार सुबह काफी संख्या में स्कूल पहुंचे. अभिभावक अपने बच्चों को लेकर वापस घर लौट गए, इधर गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडिगो मोटर्स में तेंदुए के घूमने का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है. सरायकेला डीएफओ आदित्य नारायण ने बताया है कि वन विभाग की टीम मुस्तैदी के साथ क्षेत्र पर नजर रखे हुए है. तेंदुआ दिन में नहीं दिख रहा है, जबकि रात होने पर उसकी गतिविधि देखी जा रही है. वहीं घनी आबादी वाले औद्योगिक क्षेत्र में तेंदुए के लगातार घूमने पर लोगों में भय और आतंक का माहौल देखा जा रहा है, कई अभिभावक अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं, जबकि कुछ कंपनियों में प्रोडक्शन कार्य पूरी तरह बंद रखा गया है.

घायल मजदूर का इलाज जारी

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज एक स्थित आरसीबी प्लांट 1 में रविवार सुबह 9:29 पर तेंदुए की सूचना मिलने के बाद पूरे सरायकेला जिले में हड़कंप मचा हुआ है. इस कंपनी के मजदूर स्वरूप मिश्रा पर तेंदुए द्वारा हमला किए जाने के बाद उसे आदित्यपुर के निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद ओडिशा के कटक में बेहतर इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. हालांकि कंपनी प्रबंधन द्वारा तेंदुए के हमले की बात नहीं स्वीकारी गई है. इस बीच सोमवार शाम से तेंदुए के रेलवे ट्रैक पर कटकर मरने संबंधित पुराने फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः

सरायकेला के प्लांट में घुसे तेंदुए की तलाश जारीः जानें, यहां तक कैसे आया तेंदुआ

आदित्यपुर आरसीबी प्लांट 1 में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप, वन विभाग रेस्क्यू में जुटा

Last Updated : Mar 19, 2024, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details