हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के पुलिस थाना नादौन के तहत सुबह नादौन बस अड्डा पर उस समय सब लोग हैरान रह गए जब कुछ लोगों ने एक बस में बैठे करीब 35 साल के युवक की अचानक छित्तर परेड शुरू कर दी. लोगों ने युवक की काफी धुनाई की और उसे पड़कर पुलिस चौकी ले गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया.
ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में खाई में गिरी कार, हादसे में 2 की मौत
आपको बता दें कि यह युवक बस में रोजाना एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता था. यह उसी बस में नादौन आता था जिस बस में यह छात्रा अपने घर से नादौन पढ़ने आती थी. लड़की ने जब इस बारे अपनी मां को बताया तो परिजन पिछले दो दिन से इस युवक को ढूंढ रहे थे, लेकिन वह युवक उनके हाथ नहीं आ रहा था. जैसे ही बस नादौन बस अड्डा पहुंची, तो कुछ परिजन आगे और कुछ परिजन पीछे दरवाजे से बस में चढ़े और युवक को दबोच कर उसकी काफी धुनाई कर उसे सबक सिखाया.