हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ मनचले को पड़ी भारी, परिजनों ने जमकर की धुनाई - नादौन क्राइम न्यूज

Schoolgirl molestation case in Nadaun: जिला हमीरपुर के नादौन में स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले एक 35 साल के एक व्यक्ति को छात्रा के परिजनों ने जमकर धुना. जिसके बाद मनचले को पुलिस थाने ले जा गया. जहां उसने माफी मांग पीछा छुड़ाया. पढ़ें पूरा मामला...

Schoolgirl molestation case in Nadaun
Schoolgirl molestation case in Nadaun

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 7:10 AM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के पुलिस थाना नादौन के तहत सुबह नादौन बस अड्डा पर उस समय सब लोग हैरान रह गए जब कुछ लोगों ने एक बस में बैठे करीब 35 साल के युवक की अचानक छित्तर परेड शुरू कर दी. लोगों ने युवक की काफी धुनाई की और उसे पड़कर पुलिस चौकी ले गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में खाई में गिरी कार, हादसे में 2 की मौत

आपको बता दें कि यह युवक बस में रोजाना एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता था. यह उसी बस में नादौन आता था जिस बस में यह छात्रा अपने घर से नादौन पढ़ने आती थी. लड़की ने जब इस बारे अपनी मां को बताया तो परिजन पिछले दो दिन से इस युवक को ढूंढ रहे थे, लेकिन वह युवक उनके हाथ नहीं आ रहा था. जैसे ही बस नादौन बस अड्डा पहुंची, तो कुछ परिजन आगे और कुछ परिजन पीछे दरवाजे से बस में चढ़े और युवक को दबोच कर उसकी काफी धुनाई कर उसे सबक सिखाया.

ये भी पढ़ें-सिरमौर में एक घर के बरामदे में पड़ा मिला भ्रूण, शरीर से हाथ-पांव गायब, क्षेत्र में मचा हड़कंप

वहीं, इसके बाद युवक ने छात्रा व उसके परिजनों से माफी मांग कर अपनी जान बचाई. अंत में छात्रा की मां ने कोई भी पुलिस शिकायत करने से मना कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक पंजाब का रहने वाला है और ज्वालामुखी क्षेत्र में एक गांव में रहता है.

ये भी पढ़ें-अस्पताल से फरार आरोपी को कुल्लू पुलिस ने पंजाब से दबोचा, भागने में मदद करने वाला युवक भी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details