उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी के कारण स्कूलों का समय बदला, सुबह 7:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक खुलेंगे - School timings changed in UP - SCHOOL TIMINGS CHANGED IN UP

यूपी में स्कूल अगले दो दिन केवल 4 घंटे के लिए खुलेंगे. भीषण गर्मी के कारण बेसिक शिक्षा विभाग ने 27 और 28 अप्रैल को कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक खोलने के लिए कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 8:58 PM IST

लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग ने अगले दो दिनों के लिए स्कूलों का समय परिवर्तित करने का आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, 27 और 28 अप्रैल को कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगे, जबकि 28 अप्रैल को रविवार है. आदेश में कहा गया है कि 29 अप्रैल से सभी स्कूलों का समय पहले से जारी समय के अनुसार, सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक विद्यालय खुलेंगे.

बता दें कि बीते दिनों गर्मी व लू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक कर दिया गया था. अब एक बार फिर से समय दो दिनों के लिए परिवर्तित किया गया है. विभागीय अधिकाारियों के मुताबिक ये आदेश शासन के निर्देश पर जारी किया गया है. कहा जा रहा है प्रदेश में हीट वेव का अलर्ट है, इसलिए दो दिनों के लिए समय घटाया गया है.

डेढ़ घंटे का समय किया गया काम: प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर आठ तक के बच्चों को पढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए डेढ़ घंटे की राहत स्कूल टाइमिंग में दी गई है. शासन द्वारा दो दिन पहले स्कूलों के समय में परिवर्तन संबंध जारी आदेश के बाद शुक्रवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय ने भी इस बारे में आदेश जारी कर दिया. बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी सभी प्रदेश विद्यालयों को कहा गया है कि शनिवार की सुबह 7:30 से 11:30 तक स्कूलों का संचालन होगा.

इसके बाद सोमवार को शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार स्कूलों का संचालन किया जाएगा. प्रदेश में पढ़ रहे भीषण गर्मी उल्लू को देखते हुए तमाम अभिभावकों के साथ शिक्षक संगठनों की ओर से भी स्कूलों के समय में बदलाव की मांग लगातार की जा रही थी. सभी की ओर से मौसम विभाग द्वारा जारी लूट की चेतावनी का हवाला लगातार दिया जा रहा था. इसको देखते हुए बीते 24 अप्रैल को शासन के विशेष सचिव जितेंद्र कुमार ने आदेश जारी कर स्कूलों के समय में बदलाव की सूचना सभी परिषदीय स्कूलों को देने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- जैसे छात्र, वैसे गुरुजी! कॉपी में लिखा जय श्रीराम-जय श्रीराम, नंबर मिले फर्स्ट क्लास; जांचने वाले 2 शिक्षक बर्खास्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details