कानपुर :कानपुर कमिश्नरेट के बिल्हौर थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगे हैं. छात्रा ने प्रिंसिपल पर फीस माफी का लालच देकर अश्लीलता करने का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर बिल्हौर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, मामला बिल्हौर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित प्राइवेट स्कूल का है. प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा (13) की दो महीने की फीस बकाया थी. परिजनों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने फीस न जमा होने की शिकायत करने के बहाने अपने ऑफिस बुलाया और उसके साथ अश्लीलता की. परिजनों का आरोप है कि प्रिंसिपल ने बच्ची से फीस जल्दी जमा करने के बाद कहा की तुम्हारी फीस माफ कर देंगे. प्रिंसिपल की इस हरकत से छात्रा काफी डर गई. डरी सहमी छात्रा जब घर पहुंची तो उसने अपने पिता को आप बीती बताई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया. इस दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. हंगामा बढ़ता देख स्कूल मैनेजमेंट ने मौके से प्रिंसिपल को हटा दिया. जिसके परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. परिजनों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची.