अलवर : जिले के गोविंदगढ़ कस्बे के खेड़ला गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बुधवार सुबह मिड डे मील के लिए दूध गर्म करते समय गैस सिलेंडर भभकने से रसोईघर की छत ढह गई. इस हादसे में स्कूल के शिक्षक और हेल्पर गंभीर रूप से झुलस गए. घटना के बाद उन्हें तत्काल बड़ौदामेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां से उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया.
घायल शिक्षक धर्म सिंह ने बताया कि घटना उस समय हुई, जब स्कूल की महिला कुक और हेल्पर हंसीरा गैस चूल्हा जला रही थी और सिलेंडर जाम हो गया था. उन्होंने मदद के लिए सिलेंडर ठीक करने की कोशिश की, तभी अचानक गैस भभक गई और रसोईघर की छत गिर गई. आग की चपेट में आकर दोनों झुलस गए. रसोईघर की दीवार का कुछ हिस्सा भी उनके ऊपर गिर पड़ा. धर्म सिंह ने बताया कि अगर सिलेंडर फट जाता, तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था.