वाराणसीः जिलाधिकारी एस.राजलिंगम के आदेशानुसार वाराणसी में कड़ाके की ठण्ड एवं घने कोहरे व शीतलहर के चलते वाराणसी के कक्षा-1 से 8 तक सभी विद्यालयों में आज 24 जनवरी को शीतावकाश घोषित किया गया है. वहीं शिक्षक ,शिक्षामित्र ,अनुदेशक एवं अन्य कर्मी विद्यालयों में उपस्थित रहकर अन्य प्रशासकीय कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे,
बता दें कि शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड के कारण आज 24 जनवरी को आयोजित काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता को स्थगित कर दी गई है. अब यह प्रतियोगिता 29 जनवरी को होगी.
फर्रुखाबाद में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल आज बंद
फर्रुखाबाद में नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्रों के सभी स्कूलों में 24 जनवरी का प्रशासन ने अवकाश घोषित कर दिया गया है. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह का अनुमोदन मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने यह आदेश जारी किया.यह जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी है. जिले में नर्सरी से लेकर 8 तक समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय अत्यधिक ठंड को देखते हुए 24 जनवरी को बंद रहेंगे.
इस अवधि में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मी प्रशासकीय कार्यों दायित्यों का निर्वहन करने के लिए विद्यालय में उपस्थित रहेंगे.बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि निर्देश का सभी को पालन करना है. वहीं, आपको बता दें कि इस बार यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसके चलते स्कूलों को लगातार बंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः UPPSC PCS 2023 का रिजल्ट घोषितः 251 अभ्यर्थी हुए चयनित, सिद्धार्थ गुप्ता बने टॉपर
ये भी पढ़ेंः अयोध्या के लिए चलेंगी आस्था स्पेशल, लखनऊ होकर गुजरेंगी 16 ट्रेनें