झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूल जा रही थी दो मासूम, रास्ते में वाहन ने कुचला, लोगों में आक्रोश - road accident in Chatra - ROAD ACCIDENT IN CHATRA

Two girl students died in Chatra.चतरा में सड़क हादसे में दो स्कूली छात्राओं की मौत हो गई. हादसा टंडवा थाना क्षेत्र में हुआ है. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजा की मांग की है.

School going girls died in a road accident in Chatra
शव रखकर प्रदर्शन करते लोग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 16, 2024, 9:50 AM IST

Updated : May 16, 2024, 9:56 AM IST

जानकारी देते ग्रामीण (ETV BHARAT)

चतराः जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. यह हादसा टंडवा थाना क्षेत्र के सेरेनदाग गांव में हुआ है. जिसमें दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो वाहन ने सड़क पार कर स्कूल जा रही स्कूली छात्राओं को टक्कर मार दी. जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गईं. इलाज के लिए ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई.

सड़क हादसे में घायल दोनों बच्चियों को प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र टंडवा में भर्ती कराया था. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों छात्राओं को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. वहां से भी रिम्स रेफर कर दिया, लेकिन एक ने हजारीबाग अस्पताल और दूसरे ने रामगढ़ में रांची ले जाने के दौरान ही दम तोड़ दिया.

घटना में मृतक छात्रा की पहचान सेरेंदाग गांव निवासी प्रमोद गुप्ता की 10 वर्षीय पुत्री कीर्ति कुमारी और केशव साव की दस वर्षीय बेटी उषा कुमारी के रूप में हुई है. इधर घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो चालक को पड़कर पुलिस को सौंपते हुए सिमरिया टंडवा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जिससे कोयले का परिवहन पूरी तरह बाधित है.

ग्रामीण मृतक के आश्रितों को मुआवजा और सार्वजनिक पथ से कोयले की ढुलाई बंद करने की मांग पर अड़े हैं. बताया जाता है कि स्कॉर्पियो में सवार लोग चुनावी ट्रेनिंग को लेकर चतरा जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में कोल वाहन द्वारा चकमा देने के बाद स्कॉर्पियो चालक ने सड़क पार कर रही बच्चियों को अपने चपेट में ले लिया. इधर टंडवा थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं.

Last Updated : May 16, 2024, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details