वाराणसी:चलो के मिल के बदल देते हैं समाजों को, मिटा दें सारे जमाने के बंद रिवाजों को... मशहूर शायर तासीर सिद्दीकी का ये शेर समाज मे बदलाव की उस तस्वीर को बयां करने के लिए काफी है, जिसके लिए बनारस की बिना सिंह 14 सालों से संघर्ष कर रही हैं. बनारस की बीना सिंह ने एक अनूठा प्रयास शुरू किया और गांव की अंगूठा छाप महिलाओं को उनके उम्र की परवाह किये बिना शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है. वाराणसी स्थित भुल्लनपुर गांव में कल तक अंगूठा छाप का टैग लेकर लोगों के बीच अनपढ़ गवार कहलाने वाली वह हर उम्र की महिलाओं संग वृद्ध महिलाएं अब अपने हाथों से हस्ताक्षर करना सीख गई हैं, जो कल तक हाथों में पेन भी नहीं पकड़ पाती थीं. सबसे बड़ी बात यह है कि यह प्रयास इसी गांव की रहने वाली बीना सिंह की वजह से सफल हो सका है.
अंगूठा छाप का टैग मिटाने में जुटी महिलाएं: आज बीना की पाठशाला में 50 साल से लेकर 95 साल तक की वृद्ध महिलाएं ककहरा पढ़कर जीवन के अंतिम समय में अपने ऊपर लगे अनपढ़ के धब्बे को हटाने में जुटी हैं. भुल्लनपुर गांव की रहने वाली बीना सिंह जब शादी होने के बाद गांव आईं तो महिलाओं के कम पढ़ा लिखा होने का दर्द उन्हें परेशान करने लगा. बीना खुद पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ही प्रोफेशनल कोर्स भी कर चुकी हैं. इसलिए, उन्हें महिलाओं के शिक्षित होने की जरूरत का अंदाजा है. वृद्ध महिलाओं की इस तकलीफ को देखकर उन्होंने अनपढ़ वृद्ध माताओं की एक टीम तैयार करनी शुरू की.
गांव-गांव घूम कर घर-घर जाकर वृद्ध महिलाओं को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. अपने ही घर के एक कमरे से वृद्ध माताओं की पाठशाला शुरू की. देखते ही देखते संख्या 5 से 50 और 50 से 65 हो गई. वर्तमान समय में यहां पर हर रोज शाम को 2 घंटे की क्लास लगा करती है. बीना सिंह वृद्ध महिलाओं को शिक्षित करने के लिए आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर काम कर रही हैं. बीना की इस मुहिम को उनके पति भी पूरा सहयोग करते हैं.
उम्र पर भारी पढ़ रहा पढ़ने का जज्बा:सबसे बड़ी बात यह है, कि बीना के यहां आने वाली महिलाएं जो कल तक अंगूठा छाप थी वह बैंक से लेकर अन्य कामों में अंगूठे की जगह सिग्नेचर करने लगी हैं. बीना की क्लास की सबसे बुजुर्ग महिला 95 साल की शांति देवी हैं. शांति के चेहरे पर पड़ी झुर्रियां उनकी उम्र को बयां करने के लिए काफी है, लेकिन शांति के अंदर जो जज्बा है, वह किसी बच्चे से कम नहीं है. हाथों में पेन और कॉपी पकड़कर वह एबीसीडी भी लिखती हैं और अपना नाम भी बखूबी लिख लेती है.
इसे भी पढ़े-यूपी बोर्ड के विद्यार्थी सीखेंगे रोबोटिक और एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी, जानिए किन विद्यालयों में बनेगी लैब