छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में बच्चों ने की शिक्षक की शिकायत, कलेक्टर रणबीर शर्मा से कहा मैडम कराती हैं अपने बच्चे का हमसे होमवर्क - children reached Collectorate

बेमेतरा में टीचर की शिकायत लेकर कलेक्टर रणबीर शर्मा के पास पहुंचे स्कूली बच्चे

children reached Collectorate
बेमेतरा में टीचर की शिकायत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 18, 2024, 5:43 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 6:50 PM IST

बेमेतरा में टीचर की शिकायत

बेमेतरा: साजा ब्लॉक के उमराव नगर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चे कलेक्टर के दफ्तर पहुंचे. बच्चों और शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्यों ने प्रधानपाठिका की शिकायत कलेक्टर की की. बच्चों ने कहा कि टीचर हमसे अपने बच्चे का होमवर्क कराती हैं. छोटी मोटी गलती पर कहती हैं टीसी दे दूंगी. बच्चों से गलती होने पर कहती हैं कि मैं तुम्हारा मुंह नहीं देखूंगी. नाराज बच्चों और शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्यों ने आरोपी शिक्षको निलंबित करने की मांग की है.

प्रधानपाठिका को निलंबित करने की मांग: स्कूली बच्चों ने कलेक्टर से अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. आरोपी मैडम पढ़ाने की जगह सिर्फ धमकाने का काम करती हैं. बच्चों का आरोप है कि टीचर पढ़ाने के लेकर भी गंभीर नहीं हैं. आरोप है कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई को लेकर हमेशा लापरवाही बरतती रही हैं.

मैडम हमसे अपने बेटे का होमवर्क करवाती हैं. जब हम विरोध करते हैं तो कहती हैं कि टीसी दे दूंगी. छोटी मोटी गलती होने पर कहती हैं कि जाओ मैं तुम्हारा मुंह नहीं देखूंगी.- छात्रा, उमराव नगर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला

स्कूल के विकास के लिए जो फंड आता है उसकी जब हम जानकारी मांगते हैं तो मैडम नहीं देती हैं. कहती हैं कि जाओ जो करना है कर लो मैं फंड कितना आया है ये नहीं बताउंगी. - पुरुषोत्तम वर्मा, ग्रामीण

कलेक्टर ने सुनी बच्चों की शिकायत: बच्चों की शिकायत और शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्यों की बात सुनने के बाद कलेक्टर ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी. शिकायत गंभीर है. अगर वास्तव में आरोपी प्रधानपाठिका ऐसा कर रही हैं तो ये काफी गंभीर शिकायत है.

कवर्धा में 12वीं की एक स्टूडेंट के लिए एग्जाम सेंटर बना, 7 कर्मचारियों की ड्यूटी
चौंकाने वाली खबर, कोरबा में किराए पर टीचर रख स्कूल से मास्टरजी गायब, कलेक्टर ने लिया तगड़ा एक्शन
रायपुर की टीचर ममता अहार बच्चों की शिक्षा के लिए बुन रही हैं ममता की छांव
Last Updated : Mar 18, 2024, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details