बेमेतरा: साजा ब्लॉक के उमराव नगर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चे कलेक्टर के दफ्तर पहुंचे. बच्चों और शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्यों ने प्रधानपाठिका की शिकायत कलेक्टर की की. बच्चों ने कहा कि टीचर हमसे अपने बच्चे का होमवर्क कराती हैं. छोटी मोटी गलती पर कहती हैं टीसी दे दूंगी. बच्चों से गलती होने पर कहती हैं कि मैं तुम्हारा मुंह नहीं देखूंगी. नाराज बच्चों और शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्यों ने आरोपी शिक्षको निलंबित करने की मांग की है.
प्रधानपाठिका को निलंबित करने की मांग: स्कूली बच्चों ने कलेक्टर से अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. आरोपी मैडम पढ़ाने की जगह सिर्फ धमकाने का काम करती हैं. बच्चों का आरोप है कि टीचर पढ़ाने के लेकर भी गंभीर नहीं हैं. आरोप है कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई को लेकर हमेशा लापरवाही बरतती रही हैं.