उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी आग, धुंआ उठता देख मची चीख पुकार - बस में 20 बच्चे सवार थे

आगरा में शुक्रवार को स्कूली बच्चों से भरी बस में आग (School bus catches fire in Agra) लग गयी. धुंआ उठते देख बच्चे जोर-जोर से चीखने लगे. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बस रोकी और बच्चों को बस से बाहर निकाला.

Etv Bharat school-bus-catches-fire-in-agra-20-students-life-saved
आगरा में शुक्रवार को स्कूली बच्चों से भरी स्कूल बस में आग (School bus catches fire in Agra) लग गयी.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 5:57 PM IST

आगरा में स्कूली बच्चों से भरी बस में आग लगने के बाद अफरा-तफरी

आगरा: दिल्ली नेशनल हाइवे पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. स्कूल बस में 20 बच्चे सवार थे. अचानक बस में आग लग गयी. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बस को काबू किया. घबराए बच्चे चीखने लगे. बच्चों ने बस से निकलकर अपनी जान बचाई.

आगरा में डग्गेमार स्कूल वाहन बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं. बिना फिटनेस स्कूली वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. इनकी तरफ आरटीओ विभाग का कोई ध्यान नही हैं. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार दोपहर को आगरा-दिल्ली हाइवे पर देखने को मिला. यहां सिकंदरा से भगवान टॉकीज की ओर आ रही भारतीय बाल विद्या मंदिर की बस में अचानक आग लग गयी. धुंआ देखकर बस में सवार करीब 20 बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे.

नौनिहालों ने स्कूल बस से कूदकर अपनी जान बचाई. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बस को काबू किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बस के अगले हिस्से में आग लगी थी. वहां से लगातार धुंआ निकल रहा था. राहगीरों की मदद से पानी और बालूा डाली गयी और आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग नही बुझ सकी. इसके बाद चालक नजदीक के पेट्रोल पंप से आग बुझाने वाला सिलेंडर लेकर आया. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान बच्चे हाइवे पर खड़े रहे.

इस मामले में थाना सिकंदरा प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ था. बस से अचानक धुंआ उठने लगा. बच्चे घबरा गए थे. पेट्रोल पंप से आग बुझाने वाला सिलेंडर लाकर बस में लगी आग को बुझा दिया गया. इस घटना में किसी के हताहत नहीं हुआ. बस में आग लगने से थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें- पूर्व DGP के रिटायरमेंट का दिन गिन रही थी योगी सरकार! UPSC से टकराव थी वजह; अब स्थाई डीजीपी का रास्ता साफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details