उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस समारोह से लौट रही स्कूल बस ने बाइक को मारी टक्कर; एक की मौत, 3 छात्र घायल - UNNAO ROAD ACCIDENT

सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि स्कूल बस और मोटर साइकिल की भिड़ंत में एक शख्स की मौत हो गयी.

Photo Credit- ETV Bharat
उन्नाव में सड़क हादसा (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 4:49 PM IST

उन्नाव: उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गये. गणतंत्र दिवस पर बच्चे स्कूल से घर वापस आ रहे थे. रास्ते में मोटरसाइकिल और स्कूल बस की टक्कर हो गयी. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हो गए.

बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया ने कहा कि यह दुर्घटना उन्नाव के बांगरमऊ-बिल्हौर मार्ग पर कस्बा जगतनगर के पास तिराहे पर हुई. यहां सरस्वती बाल शिक्षा निकेतन, बांगरमऊ के छात्र अंशू (8 वर्ष), कोमल (13 वर्ष) और बिजेंद्र (15 वर्ष) जो कि गोविंद के बच्चे हैं, अपने मामा अनुज (20 वर्ष, पुत्र रामनरेश, निवासी भगवंतपुरवा) के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे. इस दौरान स्कूल बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.

इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक अनुज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही बांगरमऊ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा. अनुज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है. बस को भी कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. दुर्घटना (Unnao Road Accident) के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-रिश्तेदारों पर करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप, बनारस के संतोष मूरत 'मैं जिंदा हूं' की तख्ती लगाए घूम रहे महाकुंभ में

ABOUT THE AUTHOR

...view details