चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पंचकूला जिले की दोनों विधानसभा में फार्म 12-डी भरने वाले बुजुर्गों और दिव्यांग जन के मतदान का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 27 और 28 सितंबर को 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर उनसे मतदान करवाया जाएगा. यह जानकारी पंचकूला के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर यश गर्ग ने दी.
पंचकूला उपायुक्त यश गर्ग ने फार्म 12-डी भरने वाले बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे शेड्यूल अनुसार मतदान करने के लिए 27-28 सितंबर 2024 को अपने घरों पर रहें.
कहां कितने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 5556 वोटर हैं. इनमें से कालका विधानसभा में 2303 वोटर और पंचकूला विधानसभा में 3253 वोटर शामिल हैं. जिले में 2472 दिव्यांग वोटर हैं, इनमें से कालका में 1218 और पंचकूला में 1254 वोटर शामिल हैं. वहीं 303 ब्लाइंड वोटर भी हैं. इनमें से कालका में 145 और पंचकलूा में 158 वोटर शामिल हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 147 बुजुर्गों एवं दिव्यांगों ने फार्म 12-डी के लिए आवेदन किया है. कालका विधानसभा के 51 वोटरों ने 12डी फार्म का आवेदन किया है. इनमें 26 दिव्यांग और 25 बुजुर्ग शामिल हैं. पंचकूला विधानसभा में 96 वोटरों ने 12डी के लिए आवेदन किया है. इनमें 8 दिव्यांग और 25 बुजुर्ग शामिल हैं.
तीन टीम करवाएंगी मतदान
उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चैहान ने तीन टीमों का गठन किया है, जो अलग-अलग रूटों पर जाकर विधानसभा मे फार्म 12-डी का आवेदन करने वाले 96 वोटरों से मतदान करवाएगी. मतदान की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इस बारे में विधानसभा के अंतर्गत चुनाव लड़ रही सभी दलों और प्रत्याशियों को सूचित कर दिया गया है. प्रत्याशियों के एजेंट भी मौके पर मौजूद रहते हुए पूरी प्रक्रिया को संपन्न करवाएंगे.
27 सितंबर के मतदान का शेड्यूल:
टीम नंबर-1 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से एमडीसी सेक्टर-5 पंचकूला, एमडीसी सेक्टर-6 पंचकूला, सेक्टर-1 पंचकूला, सेक्टर-2 पंचकूला से मतदान करवाने के बाद वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी.