उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ के लिए उत्तराखंड से चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025

प्रयागराज महाकुंभ-2025 में भक्तों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने उत्तराखंड से कुछ स्पेशल चलाने की घोषणा की है.

Etv Bharat
महाकुंभ मेला 2025 के लिए स्पेशल ट्रेन ((Getty images))

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2025, 5:32 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 5:38 PM IST

देहरादून: यूपी में इस साल 2025 में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी अपनी तैयारियों शुरू कर दी है. इस बार प्रयागराज महाकुंभ में 30 से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. उसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने देश भर से प्रयागराज के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो. उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने देहरादून से प्रयागराज के फाफामऊ के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से प्रयागराज के फाफामऊ के लिए 18 जनवरी से 28 फरवरी के बीच अलग-अलग तारीखों पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. जिसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. इन ट्रेनों से चलने से देहरादून के साथ-साथ हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और रायबरेली जंक्शन के यात्रियों की सुविधा मिलेगी. देहरादून से चलने वाली सभी स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के फाफामऊ जंक्शन तक जाएगी.

प्रयागराज महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा. ऐसे में उत्तराखंड से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. देहरादून से प्रयागराज (फाफामऊ जंक्शन) के लिए चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल

  1. ट्रेन संख्या 04316: ये ट्रेन देहरादून से 18, 21 और 24 जनवरी के अलावा 09, 16 और 23 फरवरी को सुबह 8.10 बजे फाफामऊ जंक्शन (प्रयागराज) के लिए रवाना होगा. ये ट्रेन उसी दिन रात को 11.50 पर फाफामऊ पहुंच जाएगी.
  2. ट्रेन संख्या 04315:फाफामऊ जंक्शन (प्रयागराज) से देहरादून के लिए इस ट्रेन का संचालन 19, 22 और 25 जनवरी के अलावा 10, 17 और 24 फरवरी को किया जाएगा. ये ट्रेन फाफामऊ जंक्शन (प्रयागराज) से सुबह 6.30 बजे देहरादून से लिए रवाना होगी, जो उसी दिन रात को 9.30 बजे देहरादून पहुंच जाएगी.
  3. ट्रेन संख्या 04066: ये ट्रेन दिल्ली से फाफामऊ जंक्शन (प्रयागराज) के बीच चलाई गई है. ये ट्रेन दिल्ली से 10, 18, 22 और 31 जनवरी के अलावा 08, 16 और 27 फरवरी को रवाना होगी. ये रात को 11.25 पर रवाना होगी, जबकि अगले दिन दोपहर को 2.15 (14.15) पर फाफामऊ जंक्शन (प्रयागराज) पहुंचेगी.
  4. ट्रेन संख्या 04065: ये ट्रेन फाफामऊ जंक्शन (प्रयागराज) से दिल्ली से लिए चलेगी. फाफामऊ जंक्शन से ये ट्रेन 11,19 और 23 जनवरी के अलावा 01, 09, 17 और 28 फरवरी को चलेगी. फाफामऊ जंक्शन से इस ट्रेन का चलने का रात में 11.30 बजे होगा.

मुरादाबाद मंडल के वाणिज्य अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने देहरादून से यह ट्रेन जनवरी और फरवरी में अलग-अलग तारीखों में छह फेरे लगाएगी.

पढ़ें---

Last Updated : Jan 2, 2025, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details