दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में ब्लैक थार से स्टंट कर छात्र-छात्राओं को डराया, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - NOIDA Black Thar Stunt CASE

नोएडा में थार पर सवार बदमाश सड़क पर चलते छात्र-छात्राओं को स्टंट कर डरा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में थार पर 35 हजार का चालान किया है. साथ ही चालक की तलाश में पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही है.

स्टंट कर छात्र-छात्राओं को डराया, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
स्टंट कर छात्र-छात्राओं को डराया, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (ETV BHARAT REPORTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 24, 2024, 8:21 PM IST

नोएडा में स्टंट कर छात्र-छात्राओं को डराया, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय के सामने सड़क पर ब्लैक थार से स्टंट किया गया. यातायात पुलिस ने इस मामले में थार पर 35 हजार रुपये का ई-चालान किया. वहीं, ओखला बैराज चौकी प्रभारी ने थार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में सेक्टर-126 थाने में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया है. फरार कार चालक की तलाश में पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही है.

डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को सात सेकेंड का एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति थार को बेतरकीब से चलाते हुए निजी विश्वविद्यालय के सामने दिख रहा है. थार चालक इस दौरान स्टंट कर वहां मौजूद छात्र-छात्राओं को डराने की कोशिश भी करता है. वीडियो में दिख रहा है कि थार के सामने से आ रही युवती अगर सही समय पर आगे से नहीं हटती तो उसके साथ हादसा भी हो सकता था.

वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि थार चलाने वाले बतौर छात्र हैं. सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए ऐसा किया गया है. हालांकि, पुलिस की जांच में ऐसी कोई बात अभी तक सामने नहीं आई है.

ऐसे हुई कार्रवाई:स्टंट की वजह से सड़क पर चल रहे लोगों की सुरक्षा को भी खतरे में डाला गया है. पुलिस ने वाहन को लापरवाही से चलाने, दूसरों की सुरक्षा खतरे में डालने, शांति भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा ओखला बैराज चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने दर्ज कराया है. चालान में गाड़ी की लोकेशन सेक्टर-125 नोएडा की आई है. वहीं, पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करते 184 एक्ट, काले शीशे, गलत तरीके से वाहन को चलाने, लोगों को नुकसान पहुंचाने, और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के तहत ई-चालान काटा है.

पुलिस चला रही विशेष अभियान:डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि निजी विश्वविद्यालय के आसपास लगातार स्टंट और मारपीट की घटनाएं सामने आने के बाद नोएडा पुलिस ने इस क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया है. गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों का चालान किया जा रहा है. साथ ही मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details