राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: किसान समृद्धि ऋण की एवज में रिश्वत लेते SBI का फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार

बूंदी में एसीबी की बड़ी कार्रवाई. 20 हजार की रिश्वत राशि के साथ एसबीआई के संविदाकर्मी को किया गिरफ्तार.

ETV BHARAT BUNDI
SBI का फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार (ETV BHARAT BUNDI)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2024, 5:10 PM IST

बूंदी :भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार को बूंदी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के संविदाकर्मी (फील्ड ऑफिसर) को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी फील्ड ऑफिसर किसान से लोन स्वीकृत की एवज में रिश्वत की राशि ले रहा था. यह कार्रवाई हिंडोली इलाके के बड़ानया गांव के एसबीआई ब्रांच में गई.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने बताया कि हिंडोली इलाके के देवजी का थाना ग्राम पंचायत के फालेंड़ा निवासी फूलचंद मीणा के पास 20 बीघा जमीन है. इस पर वो किसान समृद्धि ऋण के लिए आवेदन किए थे. उनका आठ लाख का ऋण स्वीकृत भी हो गया था. वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के संविदाकर्मी फील्ड ऑफिसर ललित कुमार पाराशर ने इसकी एवज में किसान से 20 हजार की रिश्वत मांगी थी.

इसे भी पढ़ें -बारां के रसद निरीक्षक पर एसीबी ने दर्ज किया मुकदमा, 1.76 लाख रुपए के साथ पकड़े गए थे कोटा जंक्शन पर

इसकी शिकायत फूलचंद के बेटे महेंद्र मीणा ने एसीबी बूंदी को 18 सितंबर को की थी. इसमें पहले सत्यापन 19 सितंबर को और दूसरा सत्यापन 28 अक्टूबर को किया गया था. इस मामले में सोमवार को परिवादी महेंद्र मीणा से रिश्वत लेते फील्ड ऑफिसर ललित कुमार पाराशर को एसीबी टीम ने रंगे हाथों ट्रैप किया. आरोपी को एसीबी टीम ने बैंक से ही गिरफ्तार किया है और उसके पास से रिश्वत की मांग बरामद की.

एएसपी शेखावत ने बताया कि फिलहाल अन्य किसी व्यक्ति की इसमें भूमिका सामने नहीं आई है. ललित कुमार ने खुद के लिए रिश्वत मांगी थी. उन्होंने बताया कि आरोपी जोधपुर की किसी फर्म के जरिए एसबीआई में संविदा पर काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details