अलवर: शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत महल चौक में स्थित एसबीआई शाखा से 99 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी बैंक मैनेजर ने कोतवाली थाना पुलिस को दी. इस पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी पति-पत्नी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ जारी है.
कोतवाली थाने की सब इंस्पेक्टर कांता ने बताया कि 6 सितंबर, 2022 को एसबीआई बैंक के मैनेजर अंजुमन ने थाने पर मामला दर्ज करवाया कि उनके बैंक में पार्किंग खाता इंचार्ज कार्मिक निक्की सेठी ने बैंक के 99 लाख रुपए के फर्जी वाउचर बनाकर 20 अनाधिकृत खातों में पैसे ट्रांसफर किए हैं. बैंक कर्मचारी निक्की सेठी व उनके पति योगेश कुमार ने मिलकर यह गबन किया. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी शहर के स्कीम नंबर 10 हाउसिंग बोर्ड के रहने वाले हैं. दोनों को कई धाराओं में अपराध प्रमाणित होने पर गिरफ्तार किया गया है.