सावन का पहला सोमवार, इस खास मुहूर्त में करें पूजा, शिव उपासना में इन बातों का रखें ध्यान - first Monday of Sawan - FIRST MONDAY OF SAWAN
आप भी सावन में पहले सोमवार का व्रत रखने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. सावन के पहले सोमवार में इन खास विधि से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करें. हिंदू धर्म के शास्त्रों में लिखा है कि सावन में शिव उपासना से आपके जीवन में धन धान्य की वृद्धि होगी. FIRST MONDAY OF SAWAN
रायपुर:सावन माह भगवान शिव को समर्पित होता है. इस माह में भगवान शिव की पूजा आराधना से विशेष लाभ मिलता है. इस बार सावन बेहद विशेष है क्योंकि सावन शुरू भी सोमवार से हो रहा है और सावन माह का समापन दिन भी सोमवार को पड़ रहा है. ऐसे में भगवान शिव के भक्त आसानी से भोलेबाबा की पूजा अर्चना कर उनको प्रसन्न कर सकते हैं.
सावन के पहले सोमवार में पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि-विधान के बारे में जानने के लिए ईटीवी भारत ने पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी से बातचीत की.
पहले सोमवार में पूजा का शुभ मुहूर्त: पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि सुबह 05:30 बजे से सुबह 07:15 बजे तक, दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 12:55 बजे तक, दोपहर 12:46 से दोपहर 02:14 बजे तक, शाम 07:17 बजे से शाम 07:37 बजे तक महादेव की पूजा अर्चना का समय है. इस दौरान आप भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सकते हैं. इन मुहूर्त में पूजा करने से भोलेनाथ की अपार कृपा आप पर बरसेगी.
सावन सोमवार में ऐसे करें पूजा: सुबह-सुबह उठकर पहले स्नान करें. इसके बाद स्वच्छ वस्त्र पहने. सावन में अक्सर लोग हरे रंग का वस्त्र पहनते हैं, इसलिए हरा रंग ही हो सके तो पहनें. इसके बाद भगवान शिव के मंदिर जाकर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करें. साथ ही भोलेनाथ को बेलपत्र अर्पित करें. पांच अलग-अलग मौसमी फल भोलेनाथ को अर्पित करें. साथ ही कोई मीठा चीज भोलेनाथ को चढ़ाएं. इस दिन व्रत करने वाले को तामसिक चीजों का त्याग करना चाहिए. साथ ही ऊं नमः शिवाय का जाप करें.
नोट: यहां लिखी सारी बातें पंडित जी द्वारा बताई गई बातें हैं. ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.