सावन में इन कामों को भूलकर भी न करें, नहीं तो महादेव हो जाएंगे क्रोधित - Sawan 2024 - SAWAN 2024
सावन महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय है. इसीलिए सावन माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. सावन के महीने में जातक को खासतौर पर सोमवार के दिन कुछ कामों को बिलकुल नहीं करना चाहिए, जिससे महादेव क्रोधित हो जाते हैं. आइये जानते हैं ऐसे कौन-कौन से काम हैं, जो सावन सोमवार के दिन करना वर्जित माना गया है.
सावन में इन कामों को करने की है मनाही (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर : सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई सोमवार के दिन से हो रही है. कल से शिव मंदिरों में ओम नमः शिवाय की गूंज सुनाई देने लगेगी. इस बार सावन के महीने में पांच सोमवार पड़ रहे हैं. सावन का समापन 19 अगस्त सोमवार के दिन होगा. इसके साथ ही कई शुभ संयोग भी इस साल सावन में बन रहे हैं
सावन में महादेव को ऐसे करें प्रसन्न : ज्योतिष व वास्तुविद पं प्रियाशरण त्रिपाठी ने बताया, "भगवान आशुतोष हैं. बड़े कृपालु हैं. कहते हैं कि एक बार एक चोर ने घंटा को उतारने के लिए जब शिवजी के लिंग पर जब अपना पर रखा था. तब शिव जी प्रसन्न हो गए और तब भगवान भोलेनाथ ने सब प्रकार के सुख प्रदान कर दिया. ऐसे भगवान और औघड़दानी को कोई चीज बुरी लगती हो ऐसा जान नहीं पड़ता." ऐसे में यदि भक्त सावन के महीने में पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव से भगवान रुद्र की पूजा करेंगे तो महादेव जरूर प्रसन्न होंगे.
मान्यता है कि सच्चे मन से सावन सोमवार का व्रत रखने से महादेव का आशीर्वाद मिलता है। सावन का पहला व्रत इस सोमवार के दिन ही पड़ रहा है। और इस दिन कई सुभ योग भी बन रहे हैं
सावन में इन बातों का रखें विशेष ध्यान :
भगवान शिव को सरलता,संयम और जीवों के लिए दया रखने वाले पसंद है.
भगवान शिव के नाम का उच्चारण करें और पूरे दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें.
सावन में किसी भी तरह के व्यसन या नशे से दूर रहें. ऐसे लोग भगवान को पसंद नहीं है.
श्रावण मास में भूलकर भी तामसिक भोजना जैसे- मदिरा, मांस आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.
किसी प्रकार की लड़ाई, झगड़ा और राग-द्वेष नहीं रखना चाहिए.
सावन में सोमवार का व्रत करने से पहले सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर लेना चाहिए, उसके बाद ही भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए.
नोट : यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.