कवर्धा:सावन के पहले सोमवार पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर और भोरमदेव मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. भगवान भोलेनाथ की पूजा के बाद उन्होंने 18 किलोमीटर पदयात्रा को भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया.
सावन सोमवार पर शिव मंदिर में विजय शर्मा ने की पूजा: मंत्री विजय शर्मा पहले नगर के प्रसिद्ध पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने भगवान शंकर की पूजा-अर्चना कर जल अभिषेक किया और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इसके बाद उन्होंने भगवा झंडा दिखाकर जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित पदयात्रा को रवाना किया. शर्मा नगर के सरहदी सीमा तक शिव भक्तों के साथ पैदल भी चले. इस दौरान पदयात्रा में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, जिलेभर के जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, एसपी, सीईओ, डीएफओ समेत जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, भाजपा कार्यकर्ता, स्कूली छात्र -छात्राएं व बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इसके बाद डिप्टी सीएम भोरमदेव मंदिर पहुंचे और भोरमदेव बाबा का जलाभिषेक किया.
धर्म नगरी कवर्धा में चमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर तक पदयात्रा कार्यक्रम की परंपरा सालों से चली आ रही है. सावन सोमवार के पहले सोमवार की सभी को बहुत बधाई. कांवरियों का पहला जत्था वापस आने के बाद एसपी खड़े होकर आरती करके कांवरियों का स्वागत करेंगे. आज विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है इसलिए जल्दी निकलूंगा. आने वाले सोमवार को मैं खुद कांवरियों की सेवा करूंगा- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
कवर्धा में कांवर यात्रा को विजय शर्मा ने दिखाया भगवा झंडा (ETV Bharat Chhattisgarh)