दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर का बयान, 'चुनाव आयोग से माफी मांगे सौरभ भारद्वाज' - BJP vs AAP On Electoral bond

BJP vs AAP In Delhi: इलेक्टोरल बॉन्ड मामले पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इसपर बीजेपी ने कहा है कि भाजपा एक राजनीतिक दल है. खेदपूर्ण है की सौरभ भारद्वाज ने आज चुनाव आयोग को भाजपा की ब्रांच बताया है. यह उनके बिगड़े बोल हैं इसपर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 16, 2024, 1:29 PM IST

दिल्ली भाजपा का बयान

नई दिल्ली:दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है. दिल्ली शराब नीति केस में BRS नेता कविता की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज कहा है कि भाजपा दबाव बना रही है ताकि इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी को ज्यादा से ज्यादा छिपाया जा सके. इसपर भाजपा नेता भड़के हुए हैं. एक के बाद एक भाजपा नेता AAP सरकार पर बयानों की बौछार कर रहे हैं. अब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और भाजपा मीडिया प्रवीण शंकर कपूर का बयान सामने आया है.

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा की, "आज पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को लेकर मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के बिगड़े बोलों की भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत दी है. केजरीवाल सीएए के बारे में गलत जानकारी देकर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं चुनाव आयोग में शिकायत के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया दुखद एवं निंदनीय है.

यह भी पढ़ें-कंपनियों पर छापे और उसके बाद इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदना क्या एक इत्तेफाक है: सौरभ भारद्वाज

प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है चुनाव आयोग एक निष्पक्ष संवैधानिक संस्था है और भाजपा एक राजनीतिक दल है. खेदपूर्ण है की सौरभ भारद्वाज ने आज चुनाव आयोग को भाजपा की ब्रांच बताया है. यह उनके बिगड़े बोल हैं इसपर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. यह सब इतना दुखद है की अब तो लगता है की टीम केजरीवाल किसी दिन अपने विरूद्ध निर्णय देने वाले किसी न्यायालय तक को भाजपा की ब्रांच ना कह डाले. बेहतर होगा सौरभ भारद्वाज चुनाव आयोग से माफी मांगे."

वहीं, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि,"आज हम सत्यमेव जयते कह सकते हैं. केजरीवाल और के. कविता को ध्यान देना चाहिए कि कानूनी चालों से वे जांच और न्यायिक कार्यवाही में देरी करने में कामयाब रहे लेकिन अब उन्हें अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के कानून और कानूनी परिणामों का सामना करना पड़ेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details