नई दिल्ली:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने 9 अगस्त को दिल्ली के विशेष स्वास्थ्य सचिव दानिश अशरफ और एसके जैन द्वारा एक फाइल में उठाए गए कई मुद्दों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस तरह की भाषा जो नोट में लिखी हुई थी वह सिविल सेवकों को शोभा नहीं देती. दोनों विशेष स्वास्थ्य सचिवों द्वारा इस फाइल को अनुमोदित करके आगे हस्ताक्षर के लिए स्वास्थ्य सचिव एसबी दीपक कुमार के पास भी भेज दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया है कि फाइल संख्या 112778803 में कई जटिल मुद्दों का उल्लेख किया गया है. साथ ही जिस तरह से नोट में चीजों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है, वह यह दर्शाने की कोशिश करता है कि कई निर्णय नीचे हस्ताक्षरकर्ता के पास लंबित हैं.
भारद्वाज ने लिखा कि विशेष स्वास्थ्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया जाता है कि इस नोट में आपके द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का उल्लेख करते हुए एक तालिका बनाएं. उस तालिका में अलग कॉलम में आपको नीचे हस्ताक्षर करने वाले के उन निर्देशों या सुझावों का भी उल्लेख करना चाहिए, जो समय-समय पर नोट्स और बैठकों के रूप में दिए गए हैं. साथ ही दूसरे कॉलम में उन फाइलों और निर्णयों की वर्तमान स्थिति भी बताएं. आपको उन नोट्स और बैठकों के कार्यवृत्त की प्रतियां इस फाइल में पत्राचार पक्ष पर रखनी चाहिए.