दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: चिराग दिल्ली में डीजे बजाने को लेकर भिड़े आप नेता और पुलिस वाले, जमकर हुई हाथापाई - PROTEST AGAINST BJP LEADERS

-चिराग दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच विवाद -सौरभ भारद्वाज ने BJP और DDA पर विकास कार्यों को रोकने का लगाया आरोप

चिराग दिल्ली में बीजेपाी नेताओं के खिलाफ जमकर प्रदर्शन
चिराग दिल्ली में बीजेपाी नेताओं के खिलाफ जमकर प्रदर्शन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2024, 5:42 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 6:54 PM IST

नई दिल्ली: चिराग दिल्ली गांव में आज मंगलवार को स्थानीय लोगों ने एक पंचायत का आयोजन किया था, जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी शिरकत की. पंचायत का मुख्य उद्देश्य DDA की जमीन पर बन रही पुलिया और उसके आसपास के विकास कार्यों को लेकर था, लेकिन पंचायत से पहले ही विवाद हो गया. क्योंकि बीजेपी के नेताओं ने छठ घाट पर तेज आवाज में डीजे बजाना शुरू कर दिया. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता जानबूझकर पंचायत को डिस्टर्ब करने के लिए ऐसा कर रहे थे.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले चार महीनों से भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की तरफ से उनके द्वारा प्रस्तावित पुलिया के निर्माण कार्यों को रोकने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का उद्देश्य विकास कार्यों को अवरुद्ध करना है.

चिराग दिल्ली में बीजेपी नेताओं के खिलाफ जमकर प्रदर्शन (Etv bharat)

चिराग दिल्ली गांव में विवाद बढ़ने के साथ ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. दिल्ली पुलिस और ग्रामवासियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान पुलिस और अर्धसैनिक बलों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई. स्थानीय लोगों ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, गांव की महिलाओं ने भी बीजेपी नेताओं के पोस्टर फाड़कर उनके चेहरों पर चप्पल मारी.

बता दें कि इससे पहले भी चिराग दिल्ली गांव में विवाद हुआ था. जहां DDA की जमीन पर छठ पूजा को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने थी. मंत्री सौरभ भारद्वाज और बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के बीच जुबानी जंग चली थी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 5, 2024, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details