नई दिल्ली: चिराग दिल्ली गांव में आज मंगलवार को स्थानीय लोगों ने एक पंचायत का आयोजन किया था, जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी शिरकत की. पंचायत का मुख्य उद्देश्य DDA की जमीन पर बन रही पुलिया और उसके आसपास के विकास कार्यों को लेकर था, लेकिन पंचायत से पहले ही विवाद हो गया. क्योंकि बीजेपी के नेताओं ने छठ घाट पर तेज आवाज में डीजे बजाना शुरू कर दिया. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता जानबूझकर पंचायत को डिस्टर्ब करने के लिए ऐसा कर रहे थे.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले चार महीनों से भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की तरफ से उनके द्वारा प्रस्तावित पुलिया के निर्माण कार्यों को रोकने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का उद्देश्य विकास कार्यों को अवरुद्ध करना है.