उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेंट जॉर्ज कॉलेज के एनुअल प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन में पहुंचे सतपाल महाराज, अपने पढ़ाई के दिनों को किया याद - Tourism Minister Satpal Maharaj

Mussoorie St George College उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज के एनुअल प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम में शिरकत की. इसी बीच उन्होंने अपने पढ़ाई के दिनों को याद करते हुए अपने अनुभव सांझा किए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 16, 2024, 5:43 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 7:52 PM IST

सेंट जॉर्ज कॉलेज के एनुअल प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन में पहुंचे सतपाल महाराज

मसूरी:सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में आज एनुअल प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. जहां उन्होंने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि उन्होंने भी इसी कॉलेज से शिक्षा ली है. कॉलेज में मिली शिक्षा के वजह से ही वह देश और प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं.

सतपाल महाराज ने लोस चुनाव में जीत का किया दावा:पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीतने जा रही है. उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड में काफी काम किया जा रहे हैं. चारधाम यात्रा को भी श्रद्धालुओं के लिए आसन बनाए जाने को लेकर कई योजनाओं के तहत काम किए जा रहे हैं.

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी:सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा में केयरिंग कैपेसिटी के तहत श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा करने दी जाएगी. सभी श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन कराया जाना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि चारधाम में ऑल ट्रेन व्हीकल को संचालित करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. पर्यटन की दृष्टि से लेकर प्रदेश में स्टार गिविंग को महत्व दिया जा रहा है और बैनीताल में इसका केंद्र बनाया गया है.

पौड़ी में तारामंडल का हो चुका है शिलान्यास:पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पौड़ी में तारामंडल का शिलान्यास किया गया है. पहाड़ की चोटियों से बर्फ दिखाई देती है. साथ-साथ तारे भी देखने को मिलेंगे हैं . रात्रि में हिमालय से सौरमंडल, सोलर सिस्टम और तारे गैलेक्सी भी देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 16, 2024, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details