सतना: जिले के चित्रकूट मार्ग पर मझगवाँ थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया. शनिवार देर रात बड़े हनुमान मंदिर के पास शनिवार देर रात बोलेरो और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद पिकअप पलट गई. हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मृतकों को शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी भेजवाया. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है.
सतना में भीषण हादसा, बोलेरो और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की मौत - SATNA ROAD ACCIDENT
सतना में बोलेरो और पिकअप वाहन में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. जबकि 8 लोग घायल हैं.
![सतना में भीषण हादसा, बोलेरो और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की मौत SATNA ROAD ACCIDENT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-02-2025/1200-675-23506238-thumbnail-16x9-img.jpg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 9, 2025, 1:54 PM IST
|Updated : Feb 9, 2025, 2:03 PM IST
पिकअप और बोलेरो में टक्कर
जानकारी के मुताबिक, पिकअप सवार सतना से चित्रकूट की ओर सब्जी लेकर जा रहे थे. वहीं, चित्रकूट से सतना की ओर बोलेरो सवार आ रहे थे. मझगवाँ थाना क्षेत्र में दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर हो गई. घटना की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है. मृतकों में दो महिलाएं और एक मासूम बच्चा शामिल है. पिकअप पलटने से सड़क पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर मौके पर पहुंची कोठी एवं मझगवां थाना पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से पिकअप को सड़क से हटवाया तब जाकर यातायात बहाल हुआ.
- महू हादसे में मृतकों की संख्या हुई 6, घायल हैं 15 लोग, ट्रैवलर में सवार थे कर्नाटक के यात्री
- रतलाम में शादी से लौट रहा था हंसता खेलता परिवार, मासूमों के सामने चली गई माता पिता की जान
सड़क पर लगा लंबा जाम
मामले पर कोठी थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने बताया कि, ''इस हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत हुई है. घटना शनिवार देर रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है. मौके पर जाम भी लग चुका था. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी की मदद से वाहनों को सड़क से हटवाया, तब जाकर यातायात बहाल हुआ. घायलों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया, घायलों का उपचार जारी है, पुलिस जांच में जुटी है.''