सतना: जिले में लोकायुक्त की टीम ने एक राजस्व निरीक्षक को 14 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पीड़ित किसान रमेश पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि राजस्व निरीक्षक ने जमीन के सीमांकन के बदले 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग किया था, जिसमें से 26 हजार रुपए पहले ही दिए जा चुके थे, वहीं 14 हजार रुपए की और मांग की जा रही थी.
सीमांकन के लिए मांगे थे 40 हजार
दरअसल, सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील के राजस्व निरीक्षक संजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने जमीन के सीमांकन के लिए किसान रमेश पांडेय से 40 हजार रुपए की मांग की. पीड़ित किसान ने पहली किस्त में 26 हजार रुपए आर आई को दे दिए. इसके बाद और पैसे मांगे जाने पर किसान ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त से कर दी.