मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान से सीमांकन के लिए आरआई ने मांगी रिश्वत, पैसे लेते ही धमक पड़ी लोकायुक्त की टीम - LOKAYUKTA CAUGHT RI IN SATNA

लोकायुक्त टीम ने सतना में राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा, किसान से जमीन सीमांकन के लिए 40 हजार रिश्वत मांगे जाने का मामला.

LOKAYUKTA CAUGHT PATWARI in satna
रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 5:39 PM IST

सतना: जिले में लोकायुक्त की टीम ने एक राजस्व निरीक्षक को 14 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पीड़ित किसान रमेश पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि राजस्व निरीक्षक ने जमीन के सीमांकन के बदले 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग किया था, जिसमें से 26 हजार रुपए पहले ही दिए जा चुके थे, वहीं 14 हजार रुपए की और मांग की जा रही थी.

सीमांकन के लिए मांगे थे 40 हजार

दरअसल, सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील के राजस्व निरीक्षक संजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने जमीन के सीमांकन के लिए किसान रमेश पांडेय से 40 हजार रुपए की मांग की. पीड़ित किसान ने पहली किस्त में 26 हजार रुपए आर आई को दे दिए. इसके बाद और पैसे मांगे जाने पर किसान ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त से कर दी.

जमीन के सीमांकन के ऐवज में मांगी थी रिश्वत (ETV Bharat)

योजना बनाकर किया गिरफ्तार

लोकायुक्त की टीम ने पहले शिकायत का सत्यापन किया और फिर आरोपी को गिरफ्तार करने की योजना बनाई. जैसे ही पीड़ित ने राजस्व निरीक्षक के हाथ में पैसा दिया, लोकायुक्त की टीम वहां पहुंच गई और आरआई को रंगे हाथ दबोच लिया. मामले पर जानकारी देते हुए EOW पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह ठाकुर ने कहा, '' EOW ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है.''

पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा, " बिरसिंहपुर तहसील में रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने रमेश पांडेय से जमीन के सीमांकन के एवज में 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसमें से 14 हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे, तभी EOW रीवा की टीम ने आर आई संजय सिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details