सतना: सतना शहर की सेमरिया चौराहे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में हल्का पटवारी की हुई मौत हो गई. दरअसल हल्का पटवारी अपनी कार से जा रहे थे जहां तेज रफ्तार ट्रक ने पटवारी की कार को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में उन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई, पुलिस मामले पर जांच में जुट गई है.
ट्रक ने पटवारी की कार को मारी भीषण टक्कर
सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया चौराहे फ्लाई ओवर पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर बरपा. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने पटवारी की कार को जोरदार टक्कर मारी और कार में सवार पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. पटवारी का नाम बद्री मिश्रा बताया जा रहा है. घायल पटवारी को उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा गया, लेकिन उपचार के दौरान पटवारी बद्री मिश्रा की मौत हो गई.
सड़क हादसे में पटवारी की दर्दनाक मौत (ETV Bharat) पटवारी की कार को ट्रक ने मारी टक्कर (ETV Bharat) पटेरी के कार्यक्रम से लौट रहे थे पटवारी बद्री मिश्रा
जानकारी के मुताबिक पटवारी बद्री मिश्रा पटेरी के कार्यक्रम से लौट रहे थे. इसी दौरान रीवा रोड की तरफ से आ रहे ट्रक ने पटवारी की कार को जोरदार टक्कर मार दी और फिर क्या था पटवारी जी की कार सामने की ओर से पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसकी वजह से पटवारी की मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ट्रक को जपत करके थाने ले जाया गया. वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.