मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना लोकसभा सीट से सिद्धार्थ कुशवाहा पर विश्वास, कांग्रेस ने दो बार के विधायक को बनाया प्रत्याशी

Siddharth Kushwaha Got Ticket: कांग्रेस ने सतना लोकसभा सीट से सिद्धार्थ कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है. बता दें सिद्धार्थ कुशवाहा दो बार के विधायक हैं. इस बार सतना के चुनावी मैदान में वे बीजेपी के गणेश सिंह को टक्कर देंगे.

siddharth kushwaha got ticket
सतना लोकसभा सीट से सिद्धार्थ कुशवाहा पर विश्वास

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 10:06 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 11:00 PM IST

सतना लोकसभा सीट से सिद्धार्थ कुशवाहा पर विश्वास

सतना। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिसमें मध्य प्रदेश के 10 सीटों पर कैंडिडेटों के नाम का ऐलान किया गया है. सतना लोकसभा सीट से कांग्रेस ने दो बार के विधायक सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. वहीं भाजपा ने पहले ही अपना प्रत्याशी चार बार के सांसद गणेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है. अब कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं.

सतना से सांसद गणेश सिंह को मिला टिकट

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी ने सतना लोकसभा सीट में चार बार के सांसद गणेश सिंह को अपना प्रत्याशी पहले ही घोषित कर दिया है. तो वहीं अब कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं और दो बार के विधायक सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें की हाल में ही सिद्धार्थ कुशवाहा दूसरी बार विधायक 2023 के चुनाव में चुने गए हैं. उन्होंने सतना सांसद गणेश सिंह को सतना विधानसभा सीट से पटखनी देते हुए जीत दर्ज की है.

2 साल में तीसरी बार मिला टिकट

वहीं इसके पहले कांग्रेस ने सिद्धार्थ पर वर्ष 2022 में महापौर का टिकट देकर जीत का दाव खेला था, लेकिन सिद्धार्थ को भाजपा से हार का सामना करना पड़ा था. विगत 2 वर्ष के अंदर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा सतना विधायक को तीसरी बार टिकट मिला है. पहले महापौर उम्मीदवार, फिर विधानसभा उम्मीदवार और अब लोकसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इसके पहले सिद्धार्थ शुक्ला कुशवाहा खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी का चुनाव वर्ष 2014 में लड़ चुके हैं.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस ने 10 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, पढ़िए लिस्ट का जातीय समीकरण

MP कांग्रेस के 10 उम्मीदवारों में से 8 पहली बार लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव, पूर्व अधिकारी को भी मिला मौका

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के रण में कांग्रेस ने उतारे 10 धुरंधर नेता, छिंदवाड़ा में चौंकाया, पूरी लिस्ट

क्या बोले सिद्धार्थ कुशवाहा

इस बारे में सिद्धार्थ कुशवाहा ने बताया कि 'सबसे पहले मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहूंगा कि जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. ऐसे में मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि ये एक अवसर है की जो मैंने काम किया है, जो मैंने पहचान बनाई है और जो मेरे पब्लिक से रिश्ते हैं. उनके साथ हम इस चुनाव को लड़ेंगे. इसमें एक बड़ा सकारात्मक परिणाम सामने आएगा. पिछले जो कई लोकसभा चुनाव में विपरित परिणाम थे. उससे बदला हुआ परिणाम सामने आएगा. भाजपा से चार बार के सांसद गणेश सिंह चुनाव मैदान पर हैं. हम उनसे निश्चित ही चुनौती मानते हैं, क्योंकि उन्हें चुनाव लड़ने का बड़ा तजुर्बा है. हम इस चुनौती को स्वीकार करते हुए चुनाव मैदान पर जाएंगे और कांग्रेस का परचम लहराएंगे.

Last Updated : Mar 12, 2024, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details