सतना। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिसमें मध्य प्रदेश के 10 सीटों पर कैंडिडेटों के नाम का ऐलान किया गया है. सतना लोकसभा सीट से कांग्रेस ने दो बार के विधायक सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. वहीं भाजपा ने पहले ही अपना प्रत्याशी चार बार के सांसद गणेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है. अब कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं.
सतना से सांसद गणेश सिंह को मिला टिकट
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी ने सतना लोकसभा सीट में चार बार के सांसद गणेश सिंह को अपना प्रत्याशी पहले ही घोषित कर दिया है. तो वहीं अब कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं और दो बार के विधायक सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें की हाल में ही सिद्धार्थ कुशवाहा दूसरी बार विधायक 2023 के चुनाव में चुने गए हैं. उन्होंने सतना सांसद गणेश सिंह को सतना विधानसभा सीट से पटखनी देते हुए जीत दर्ज की है.
2 साल में तीसरी बार मिला टिकट
वहीं इसके पहले कांग्रेस ने सिद्धार्थ पर वर्ष 2022 में महापौर का टिकट देकर जीत का दाव खेला था, लेकिन सिद्धार्थ को भाजपा से हार का सामना करना पड़ा था. विगत 2 वर्ष के अंदर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा सतना विधायक को तीसरी बार टिकट मिला है. पहले महापौर उम्मीदवार, फिर विधानसभा उम्मीदवार और अब लोकसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इसके पहले सिद्धार्थ शुक्ला कुशवाहा खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी का चुनाव वर्ष 2014 में लड़ चुके हैं.
यहां पढ़ें... |