सतना।मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से न जाने कितनी सड़कों को गांवों और मुख्य मार्गों से जोड़ा है, लेकिन मध्यप्रदेश के सतना जिले का एक ऐसा गांव भी है जहां सड़क नहीं है. जिसकी वजह से ग्रामीण किन किन परेशानियों का सामना करते हैं उन्होंने एक वीडियो वायरल करते हुए मामले का जवाब दे दिया. दरअसल यह पूरा मामला सतना जिले के चित्रकूट क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां गांव में सड़क न होने कारण प्रसूता को परिजन एक लड़की के सहारे स्वास्थ केंद्र तक ले गए, जहां रास्ते में ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया.
गावं में सड़क नहीं इसलिए नहीं पहुंची एंबुलेंस
बताया जा रहा है कि, परिजनों ने एंबुलेंस को गांव में बुलाने के लिए फोन भी किया, लेकिन एंबुलेंस गांव में सड़क न होने के कारण नहीं आ सकी, जिसका वीडियो ग्रामीणों ने स्वयं सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 में सड़क मौजूद नहीं है. ऊबड़-खाबड़ रास्ता होने की वजह से यहां तक कोई वाहन नहीं पहुंच पाता है.
Also Read: |