मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'आपके गांव में सड़क नहीं इसलिए नहीं आएगी एंबुलेंस', दर्द से कराहती गर्भवती को इस तरह अस्पताल ले गए परिजन - family carried woman on shoulder - FAMILY CARRIED WOMAN ON SHOULDER

Chitrakoot Road Problem: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में लोग मूलभूत सुविधाओं के मोहताज हैं. चित्रकूट ले झकझोर कर रख देने वाली तस्वीर सामने आई हैं. सड़क न होने के चलते एंबुलेंस गावं नहीं पहुंच सकी, जिसके बाद परिवार और ग्रामीण प्रसूता को चादर में लिटाकर कंधे पर रखकर अस्पताल ले गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Chitrakoot Road Problem
चित्रकूट में गर्भवती नहीं मिली एंबुलेंस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 9:56 AM IST

चित्रकूट में गर्भवती नहीं मिली एंबुलेंस

सतना।मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से न जाने कितनी सड़कों को गांवों और मुख्य मार्गों से जोड़ा है, लेकिन मध्यप्रदेश के सतना जिले का एक ऐसा गांव भी है जहां सड़क नहीं है. जिसकी वजह से ग्रामीण किन किन परेशानियों का सामना करते हैं उन्होंने एक वीडियो वायरल करते हुए मामले का जवाब दे दिया. दरअसल यह पूरा मामला सतना जिले के चित्रकूट क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां गांव में सड़क न होने कारण प्रसूता को परिजन एक लड़की के सहारे स्वास्थ केंद्र तक ले गए, जहां रास्ते में ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया.

गावं में सड़क नहीं इसलिए नहीं पहुंची एंबुलेंस

बताया जा रहा है कि, परिजनों ने एंबुलेंस को गांव में बुलाने के लिए फोन भी किया, लेकिन एंबुलेंस गांव में सड़क न होने के कारण नहीं आ सकी, जिसका वीडियो ग्रामीणों ने स्वयं सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 में सड़क मौजूद नहीं है. ऊबड़-खाबड़ रास्ता होने की वजह से यहां तक कोई वाहन नहीं पहुंच पाता है.

Also Read:

20 मिनट का रास्ता दो घंटे में भी तय नहीं कर सकी MP सरकार की जननी, खुले आसमान के नीचे बच्चे का जन्म

मुरैना पुलिस का मानवीय चेहरा, दर्द से कराहती गर्भवती को महिला पुलिस कर्मी ने पहुंचाया अस्पताल

शिवपुरी में सड़क पर तड़प रहे घायल की मदद को नहीं पहुंची एंबुलेंस, बाइक पर रखकर ले गए अस्पताल

महिला ने रास्ते में दिया बच्चे को जन्म

बीते दिनों संगीता मवासी नामक प्रसूता को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, परिजनों ने एंबुलेंस के लिए 108 नम्बर पर फोन लगाया तो वहां से जवाब मिला कि, सड़क न होने से आपके घर तक एंबुलेंस नहीं आ सकती. फिर परिजन महिला को झोली में लिटाकर कंधे के सहारे दो किलोमीटर दूर नजदीकी अस्पताल तक पहुंचे. बताया जा रहा है कि महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म भी दे दिया था. जिसका वीडियो उस समय महिला के साथ मौजूद ग्रामीणों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details