चरखी दादरी: पिछले काफी समय से वेतन संशोधन सहित कई मांगों को लेकर हड़ताल पर गये पटवारी और कानूनगो की हड़ताल के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर दूसरे विभागों के कर्मचारी भी मैदान में उतर गए हैं. हड़ताली पटवारियों के समर्थन में एसकेएस के बैनर तले सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने मीटिंग की और सड़कों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों ने सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. एसकेएस पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पटवारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो दूसरे विभागों के कर्मचारी भी हड़ताल पर बैठ जाएंगे.
एसकेएस कार्यालय में कई विभागों के कर्मचारी एकजुट हुए. कर्मियों ने सरकार के रवैये को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए अपने गुस्से का इजहार किया. इसके बाद तहसीलार को ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारी नेताओं ने बताया कि ठंड में पूरे प्रदेश के पटवारी और कानूनगो अपने हकों की मांग को लेकर खुले आसमान के नीचे बैठे हैं. अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो पूरे हरियाणा में दूसरे विभागों के कर्मचारी हड़ताल में शामिल होने पर विवश होंगे.