बूंदी:जिले के नैनवां कस्बे से गुरुवार सुबह अपह्रत हुई युवती का सुराग नहीं लगने से नाराज सर्व हिंदू समाज के सैंकड़ों महिला-पुरूषों ने रविवार को कस्बे में विरोध जुलूस निकाला. यह जुलूस थाने के बाहर धरने में तब्दील हो गया. वहीं, कस्बे के बाजार दोपहर 12 बजे तक बंद रखे गए. वहीं माहौल को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पल-पल की अपडेट लेते रहे.
दरअसल, नैनवां कस्बे में चार दिन पूर्व मॉर्निंग वॉक पर निकली दलित समाज की युवती का अपहरण होने से आक्रोशित सर्व हिन्दू समाज के आव्हान पर रविवार को कस्बा दोपहर 12 बजे तक बंद रहा. इस दौरान बंद को सभी व्यापारिक संगठनों का समर्थन मिलने से सुबह से दुकानों के शटर नहीं खुले. अपह्रत युवती की बरामदगी की मांग को लेकर थाने के सामने धरना देकर प्रदर्शन कर रहे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने कस्बे में जुलूस निकाल कर विरोध जताया.
पढ़ें:जयपुर से अपहृत अनुज को पुलिस ने सोलन से छुड़ाया, नींद से उठाकर पुलिस बोली- बेटा अब आप सुरक्षित हो - Jaipur Kidnaping Case
जुलूस में सैकड़ों की संख्या में सर्व समाज, बजरंग दल, विहिप के कार्यकर्ता शामिल रहे. जुलूस देई पोल, चूंगी नाका से रवाना हुआ और अम्बेडकर सर्किल, लोहड़ी चोहटी, सदर बाजार, डपोला, गढ़ पोल दरवाजा, भक्तसिंह सर्किल, बूंदी रोड होते हुए थाने के सामने पहुंचा, जहां पर जुलूस धरने में तब्दील हो गया. पुलिस—प्रशासन के अधिकारी धरना स्थल पर बैठे युवती के परिजनों व सर्व समाज के लोगों से वार्ता कर समझाइश का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन परिजनों सहित सर्व हिन्दू समाज के लोग अपहृत युवती की बरामदगी व अपहरणकर्ता युवक को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग पर अड़ जाने से वार्ता सफल नहीं हो पाई.
पढ़ें:बारां से हुआ था युवक का अपहरण, पार्वती नदी में मिला क्षत विक्षत शव - dead body found in parvati river
सीओ जिला परिषद बूंदी रवि वर्मा, बूंदी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसवीर सिंह सहित चार पुलिस उपअधीक्षक,एक दर्जन थाना अधिकारी, बड़ी संख्या में रिजर्व पुलिस कर्मियों और आरएसी बटालियन को कस्बे में तैनात किया गया है. कोटा से भी अतिरिक्त पुलिस जाप्ता बुलाया गया है. सर्व हिंदू समाज के लोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार शर्मा ने बताया कि युवती की तलाशी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस की तीन-चार टीमें बनाकर युवती की तलाश में भेजी गई हैं.