मसौढ़ी: आगामी 14 फरवरी को बसंत पंचमी का आगमन होने जा रहा है. ऐसे में बिहार में सरस्वती पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, जिसको लेकर मसौढ़ी एसडीएम की अध्यक्षता में सभी दंडाधिकारियों के साथ बैठक तैयारियों को लेकर बैठक की गई है.
जबरदस्ती चंदा वसूली ना करें: बैठक में एसडीएम ने सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जहां-जहां से जबरन चंदा वसूली की खबरें आ रही है. उस पर अविलंब कार्रवाई करें. कहीं भी कोई भी गाड़ी रुकवा कर इधर-उधर सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा वसूली ना करें. इस पर नजर रखी जाए.
कर्मचारियों को लगाया गया:बता दें कि इसके लिए मसौढी अनुमंडल में दो पालियो में कंट्रोल रूम बनाया गया है. मसौढी अनुमंडल में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कंट्रोल रूम काम करेगा, जिसको लेकर प्रतिनियुक्ति कर्मचारियों को लगाया गया है. इसके अलावा सरस्वती पूजा के विसर्जन को लेकर एसडीएम ने निर्देश दिया है कि नदी में प्रतिमा विसर्जन नहीं होगी. कहीं कृत्रिम तलाब बनकर विसर्जन किया जाएगा.