मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:कोरबा लोकसभा सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होना है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों चुनाव प्रचार में जीन जान से जुटे हैं. भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सरोज पांडेय ने कहा है कि गलती करने वालों को जरुर सजा मिलेगा. जिले के दो दो कलेक्टर जेल में हैं बावजूद इसके ज्योत्सना महंत ने कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया. सरोज पांडेय ने कहा कि वक्त का इंतजार करिए. सरोज पांडेय के ताजा बयान के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्माने वाला है.
'दो दो कलेक्टर जेल में है':सरोज पांडेय ने कांग्रेस की सरकार के दौरान कोरबा में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वक्त का इंतजार जिसने भी गड़बड़ी की है उसको तो सजा मिलनी ही है. कोरबा में हुए भ्रष्टाचार का सीधा सीधा समर्थन सांसद ज्योत्सना महंत का रहा है. सरोज पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर मौन समर्थन करना और कार्रवाई से इंकार करना कई सवाल खड़े करता है.