अलवर:न्यू ईयर सेलिब्रेशन्स के दौरान टाइगर का दीदार करना पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण रहा है. पर्यटक इसका इंतजार भी करते हैं, लेकिन इस बार सरिस्का में 2025 का जश्न बाघ का दर्शन से नहीं हो सकेगा.कारण है कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के आदेशानुसार टाइगर रिजर्व में हर बुधवार को सफारी का अवकाश रखने के नियम हैं और इस बार नए साल की शुरुआत बुधवार को हो रही है. ऐसे में नए साल के पहले ही दिन सरिस्का में सफारी का अवकाश रहेगा, यानी पहले दिन पर्यटक सफारी का आनंद नहीं ले पाएंगे. इधर, वर्ष 2024 की समापन बेला पर सरिस्का में घूमने के लिए पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है.
वर्ष 2025 के आगमन में एक दिन ही शेष है, ऐसे में लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुटे हैं. युवा वर्ग नए साल का जश्न जंगलों की सैर कर एवं टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर मनाएगा. यही कारण है कि नए साल के जश्न को लेकर टाइगर रिजर्व सरिस्का में सफारी के लिए जिप्सियां कई दिन पहले ही ऑनलाइन बुक हो चुकी है.
सरिस्का में विचरण करता टाइगर (ETV Bharat Alwar) बुधवार को रहता है अवकाश:सरिस्का के एसीएफ(टूरिज्म) संतोष कुमार ने बताया कि इस बार साल 2025 की शुरुआत बुधवार को हो रही है और एनटीसीए के आदेश हैं कि सप्ताह में एक दिन बुधवार को टाइगर रिजर्व में सफारी का अवकाश रहेगा, यानी इस दिन कोई भी पर्यटक सरिस्का की सैर नहीं कर सकेगा. ऐसे में पर्यटकों को निराश होना पड़ेगा. पर्यटकों को नई साल में दो जनवरी को सफारी के लिए प्रवेश दिया जा सकेगा.
सरिस्का में खूब आ रहे पर्यटक:वर्ष 2024 अंतिम चरण में है. इसके चलते 30 व 31 दिसम्बर के दिन का पर्यटकों के लिए खास महत्व है. तेज सर्दी के बावजूद 30 दिसम्बर सोमवार को सरिस्का में बड़ी संख्या में पर्यटक सुबह व दोपहर की पारी में सफारी के लिए पहुंचे. हालत यह थी कि इस दिन जिप्सियां कम पड़ गई. वहीं वर्ष 2024 के आखिरी दिन मंगलवार के लिए सरिस्का भ्रमण के लिए पर्यटकों ने पहले ही आनलाइन बुकिंग करा रखी है, ऐसे में 31 दिसंबर को भी सरिस्का में पर्यटकों की भीड़ रहना तय है. सरिस्का के अलवर बफर जोन में भी हर दिन सैंकड़ों की संख्या में पर्यटक सफारी के लिए पहुंच रहे हैं. इस कारण यहां भी पर्यटकों के लिए जिप्सियां कम पड़ने लगी है.