बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में वार्ड सदस्य के पुत्र की गोली मारकर हत्या: साल भर पहले सुलझा लिया था भूमि विवाद, फिर क्यों हुई खौफनाक वारदात? - Saran ward member son murder - SARAN WARD MEMBER SON MURDER

land dispute सारण में भूमि विवाद के चलते एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि जमीन विवाद को लेकर पहले भी धमकियां मिल रही थीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें, विस्तार से.

सारण में हत्या.
सारण में हत्या. (सांकेतिक तस्वीर.)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 27, 2024, 6:33 PM IST

छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने वार्ड सदस्य के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृत युवक का नाम अरविंद सिंह ऊर्फ सोनू है. उसकी मां बेबी देवी वहां के वार्ड-14 की सदस्य हैं. सूचना के बाद मौके पर बनियापुर थाना पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. साक्ष्य इकट्ठा किये गये.

अस्पताल के बाहर जुटे परिजन. (ETV Bharat)

"इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटनास्थल पर से खोखा बरामद किया गया है. फोरेंसिक टीम ने खून के सैंपल व अन्य साक्ष्य इकट्ठा किये हैं. जांच चल रही है."-आशुतोष कुमार, बनियापुर थाना प्रभारी

क्या है घटनाः मिली जानकारी के अनुसार अरविंद खेत में काम कर रहा था. तभी वहां पर धूमन उर्फ रोहित कुमार पहुंचा और सोनू से बातचीत करने लगा. बातचीत के क्रम में उसने पॉकेट से कट्टा निकाला और उसके सीने में गोली मार दी. यह देखकर जब सोनू का भाई उसे बचाने दौड़ा तो उसके साथ मौजूद अन्य युवक फायरिंग करते हुए वहां से भाग खड़े हुए. अपराधियों के भागने के बाद परिवार वालों ने उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल के बाहर खड़ी पुलिस. (ETV Bharat)

घटना के कारणः मृत युवक के भाई और चाचा ने आशंका जतायी कि भूमि विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया हो. उन्होंने बताया कि एक जमीन को लेकर विवाद था, लेकिन 1 साल पहले पंचायत में इसे सुलझा लिया गया था. उसके बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था. तभी आज खेत में काम करने के दौरान सोनू को रोहित ने गोली मार दी. परिजनों ने बताया कि वे लोग दहशत में हैं. परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल था.

इसे भी पढ़ेंःसारण में बेखौफ अपराधियों ने चाकू गोदकर की शिक्षक की हत्या, गेहूं के खेत में मिला शव

इसे भी पढ़ेंःMurder In Saran : सारण में व्यवसायी की हत्या, लूटपाट के दौरान मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details