सारण: बिहार की सारण पुलिस ने आईआईटीयन समेत दो ठगों को गिरफ्तार किया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया चौक स्थित ठाकुर जी ऑटोमोबाइल की प्रोपराइटर श्रुति कुमारी ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी से 2020500 लाख की जालसाजी का मामला दर्ज कराया था. श्रुति कुमारी ने अपने आवेदन में कहा था की यह जालसाजी बाइक और स्कूटर की एजेंसी दिलाने के नाम पर की गई थी.
हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार: सारण पुलिस के द्वारा टेक्निकल टीम और सर्विलांस की मदद से एक आईआईटीयन और उसके एक साथी को ऑनलाइन ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि पकड़े गए दोनों ठग बेहद शातिर और तकनीकी रूप से दक्ष हैं.
टॉप कॉलेज से की आईआईटी: शिकायत के आधार पर पुलिस उस आईआईटीयन तक पहुंची और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी आईआईटीयन मुंबई के गोरेगांव निवासी भागीरथी पाणिग्रही का पुत्र 48 वर्षीय सत्यानंद पाणिग्रही है जो आईआईटी खड़कपुर से पास आउट है. उसका एक सहयोगी झारखंड के हजारीबाग जिले के सदर थाना निवासी किशन कुमार शर्मा का 42 वर्षीय पुत्र शुभम शर्मा है.