छपरा: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सारण जिला प्रशासनऔर पुलिस प्रशासन तैयारियों में तेजी से जुट गया है. इस कार्रवाई में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं. जिले के शहरी क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है ताकि लोगों में भय मुक्त वातावरण बने और वे खुलकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.
विभिन्न मतदान बूथों का किया निरीक्षण:इसके साथ ही जिले के लोगों के हथियार और उनके लाइसेंस का सत्यापन भी किया जा रहा है. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा संयुक्त रूप से आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत जिला के विभिन्न मतदान बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया जा रहा है कि मतदान के समय की जाने वाली मूलभूत व्यवस्थाओं को समय रहते तैयार कर लें, जिससे मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना हो.
डीएम ने महिलाओं से पूछे सवाल:इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को सदर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने महिलाओं से मतदान को लेकर कई सवाल भी पूछे. उन्होंने सवाल किया कि आप किसके कहने पर अपना मत डालती हैं, वोट देने के लिए साड़ी, कपड़े और उपहार भी मिलते हैं? वोट कहां देना है यह पति या घर के पुरुष बताते हैं? कोई डराता या धमकाता भी है?