बिजली, पानी और सड़क के लिए विधायक और ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन - Saraipali MLA protests
महासमुंद के सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के लोग सालों से बिजली, पानी और सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं. शनिवार को क्षेत्र की विधायक ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जल्द समस्या खत्म करने की मांग की.
मूलभूत सुविधाओं के लिए विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)
विधायक ने ग्रामीणों के साथ किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)
महासमुंद: जिले के सरायपाली विधानसभा से कांग्रेस विधायक चातुरी नंद ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया. विधायक ने गौरव पथ निर्माण में अनियमितता, अघोषित बिजली कटौती और अमृत जल जीवन मिशन के कार्यों में लेट लतीफी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विधायक ने शनिवार को सरायपाली के रजिस्ट्री कार्यालय के सामने ये धरना प्रदर्शन किया. साथ ही जल्द समस्या निपटान की मांग की है.
आए दिन होते हैं सड़क हादसे: प्रदर्शन के दौरान सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "आज भूख हड़ताल पर बैठने का कारण है कि निर्माणाधीन गौरवपथ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है.गौरव पथ के निर्माण में अनियमितता की कई बार शिकायत करने के बावजूद शासन-प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है.41 करोड़ रुपये कांग्रेस के सरकार ने इस गौरव पथ के लिए अपने राज में दिया है, लेकिन आज एक 41 करोड़ का काम यहां नजर नहीं आ रहा है. जिससे सड़क हादसों में वृद्धि हुई है. सब इसमें गिरकर घायल हो रहे है."
पूरे क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती हो रही है. इससे छात्र और गांव के लोग काफी परेशान हो रहे हैं. साथ ही अमृत जल जीवन मिशन के काम में लेट लतिफी हो रही है. कई पानी की टंकीयां अभी भी सुखी हुई है. इस वजह से लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिला पा रहा है. जब सारी समस्याओं को बताने के लिए गांव के लोग अधिकारी को फोन लगाते है तो अधिकारी फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझते हैं.यहां तक कि मेरा भी फोन कभी कभी उठाया जाता है. भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है, लेकिन मै जब तक सरायपाली में हूं, विकास के मुद्दों पर लड़ाई लड़ती रहूंगी. -चातुरी नंद, विधायक, सरायपाली
बता दें कि सरायपाली विधानसभा के लोगों को सालों से मूलभूत समस्याओं के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. यहां के सड़क जर्जर हालात में पड़े हैं. कई इलाकों में बिजली की समस्या है. बारिश के दिनों में कई गांवों से शहर का संपर्क टूट जाता है. स्कूलों में अध्यापको की कमी है. गांव में शुद्ध पानी नहीं है. खेती किसानी में बहुत समस्याएं है. आवागमन में सिर्फ सड़क ही है.रेल मांग वर्षो से लंबित है. ऐसी कई समस्याएं इस विधानसभा क्षेत्र में है. यहां के रहवासी मूलभूत सुविधाओं की मांग तो करते हैं. हालांकि इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.