हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सफला एकादशी आज या कल, जान लीजिए सही डेट, शुभ मुहूर्त में ऐसे करें पूजा, बनेंगे आपके बिगड़े काम - SAPHALA EKADASHI 2024

साल की अंतिम एकादशी सफला एकादशी काफी अहम मानी जाती है. रिपोर्ट में जानें क्या है एकादशी की खासियत और किन राशियों की बदलेगी किस्मत

Saphala Ekadashi 2024
Saphala Ekadashi 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2024, 11:54 AM IST

Updated : Dec 25, 2024, 11:52 AM IST

करनाल: सनातन धर्म में एकादशी का बहुत ही ज्यादा महत्व बताया गया है और इस साल की आखिरी एकादशी है सफला एकादशी. जो 26 दिसंबर को है. हिंदू वर्ष के मुताबिक, यह पौष महीना चल रहा है. पौष महीने के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन विधिवत रूप से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. एकादशी का व्रत रखा जाता है.

माना जाता है की एकादशी का व्रत करने से और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से हजारों वर्ष के तप के बराबर का फल प्राप्त होता है. कहीं अगर कोई जातक इस एकादशी का व्रत करता है, तो उसकी हर काम में सफलता मिलती है. क्योंकि सफला सफलता शब्द से ही निकला हुआ शब्द है. तो आईए जानते हैं कि सफला एकादशी कब है और इसका महत्व क्या है.

कब है सफला एकादशी:पंडित विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि एकादशी का हिंदू धर्म में बहुत ही ज्यादा महत्व बताया गया है. इस दिन विधिवत रूप से एकादशी का व्रत रखा जाता है. भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. सफला एकादशी को सभी एकादशियों में से महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि जो भी जातक इस दिन भगवान विष्णु और एकादशी का व्रत करता है, उसके रुके हुए काम में सफलता प्राप्त होती है.

उन्होंने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार सफला एकादशी की शुरुआत 25 दिसंबर को रात के 10:29 पर होगी. जबकि इसका समापन 27 दिसंबर को रात 12:43 पर होगा.उदया तिथि के अनुसार सफला एकादशी का व्रत 26 दिसंबर के दिन रखा जाएगा. इस एकादशी का व्रत का पारण 27 दिसंबर को सुबह 7:12 से लेकर 9:16 तक किया जाएगा. एकादशी की पूजा करने का शुभ मुहूर्त का समय सुबह 7:11 से लेकर 8:29 तक रहेगा. दूसरा शुभ मुहूर्त 12:21 से लेकर 1:45 तक रहेगा. तीसरा शुभ मुहूर्त 1:39 से लेकर 2:56 तक रहेगा. चौथा शुभ मुहूर्त 4:13 से शुरू होकर शाम के 7:13 तक रहेगा.

सफला एकादशी का महत्व:पंडित ने बताया कि सफला एकादशी का व्रत करने से जातक और परिवार के सदस्यों की आयु लंबी होती है और घर में आर्थिक संकट दूर होने के साथ-साथ सुख समृद्धि आती है. जो भी इंसान की मनोकामना होती है, वह सब एकादशी का व्रत करने से पूरी होती है. इस एकादशी का व्रत करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. घर में उनका आशीर्वाद बना रहता है. सफला एकादशी के दिन पवित्र नदी में स्नान करने उपरांत दान करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है. इस एकादशी का व्रत करने से 1000 अश्वमेध यज्ञ से मिलने वाले फल से ज्यादा लाभ प्राप्त होता है. एकादशी का व्रत करने से इंसान को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए करें उपाय:पंडित ने बताया कि इस दिन जो भी जातक विधिवत रूप से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं. उनको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है और घर में सुख समृद्धि आती है. इस दिन दान करने से भी घर में सुख समृद्धि के साथ आर्थिक दोष दूर होता है. अगर आपके जीवन में पिछले काफी समय से धन से संबंधित समस्या आ रही है, तो घर के मंदिर में घी का चौमुखी दीपक जलाएं इससे धन संबंधी समस्या खत्म होगी.

नारायण कवच का पाठ करना जरूरी: अगर आपको आपके नौकरी में किसी प्रकार की समस्या हो रही है या फिर नौकरी नहीं मिल रही, तो उसके लिए सफला एकादशी के दिन दाएं हाथ में जल लेकर उसमें पीले रंग के फूल रखें. भगवान विष्णु के लिए प्रार्थना करें. जल अर्पित करें. नारायण कवच का पाठ करें. इससे नौकरी संबंधित समस्या से छुटकारा मिलेगा. तुलसी के पौधे की पूजा अर्चना करें और वहां उसके नीचे दीपक जलाने से घर में सुख समृद्धि आती है. क्योंकि यह भगवान विष्णु का प्रिय होता है. अगर किसी के कुंडली में ग्रहों की स्थिति कमजोर है, तो वह इस दिन भगवान विष्णु को चने की दाल गुड पीले रंग के फल फूल वस्त्र अर्पित करें. इसे भगवान विष्णु की कृपा उसके ऊपर बनी रहेगी. उसकी गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत हो गई.

किन राशियों के लिए खास है सफला एकादशी: सफला एकादशी वर्ष 2024 की आखिरी एकादशी है. ऐसे में इस दिन कई राशियों पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिल रहा है. इस एकादशी के तुरंत बाद ही नया वर्ष शुरू हो रहा है. ऐसे में यह एकादशी काफी महत्वपूर्ण है. जो राशि पर काफी प्रभाव डाल रही है. जिसके चलते कुछ राशि के जातकों के लिए सफला एकादशी अहम मानी जा रही है.

मेष: सफला एकादशी मेष राशि के जातकों के लिए काफी लाभ देने वाली मानी जा रही है. एकादशी के प्रभाव से मेष राशि के जातकों के व्यापार में वृद्धि होगी. सेहत में सुधार होगा. विद्यार्थी जो किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. वह प्रोजेक्ट भी सफल होगा.

सिंह:सिंह राशि के जातकों के लिए भी एकादशी काफी लाभकारी मानी जा रही है. उनको अचानक धन लाभ की प्राप्ति होगी. दंपति जीवन काफी अच्छा रहेगा. जो लोग नेटवर्क में काम करते हैं, उनको अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. तनख्वाह में भी बढ़ोतरी होगी. बिजनेस करने वाले लोगों को भी लाभ प्राप्त होगा.

धनु:धनु राशि के जातकों के लिए भी एकादशी काफी लाभकारी मानी जा रही है. भगवान विष्णु की कृपा से उनके घर में सुख शांति बनी रहेगी, व्यापार में वृद्धि होगी. जो लोग पिछले काफी समय से बेरोजगार घूम रहे हैं. उनको नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे. रुके हुए काम पूरे होंगे.

तुला:तुला राशि के जातकों पर भी सफला एकादशी काफी अच्छा प्रभाव डाल रही है. उनका हर काम में सफलता प्राप्त होगी. जिसे उनकी किस्मत चमक जाएगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरी में प्रमोशन के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. जो जातक अभीतक अविवाहित उनके विवाह के योग बन रहे हैं.

मीन:मीन राशि के जातकों के लिए भी सफला एकादशी काफी लाभकारी मानी जा रही है. घर में कोई नहीं खुशी आ सकती है. अपने लाइफ पार्टनर के साथ मिलकर किसी नए काम की शुरुआत करेंगे. इसमें काम करने वाले लोगों को तरक्की मिलेगी. मनचाहा प्रमोशन मिलेगा.

ये भी पढ़ें:आज का राशिफल: मंगलवार का दिन कैसे बीतेगा, होगा मंगल या फिर...

ये भी पढ़ें:तुला वार्षिक राशिफल 2025: वाणी की मिठास से सारे काम होंगे पूरे, ननिहाल का मिलेगा सहयोग, जॉब में आएगी स्थिरता

Last Updated : Dec 25, 2024, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details