हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नफे सिंह राठी हत्याकांड से घिरे पुलिस विभाग में बदलाव, ADGP लॉ एंड ऑर्डर से ममता सिंह की छुट्टी, संजय सिंह को जिम्मेदारी

Haryana Law and Order ADGP: हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर घिरी सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी ममला सिंह से लेकर अब संजय सिंह को सौंपी है. इसके अलावा कई और बदलाव भी किए गए हैं.

Haryana Law and Order ADGP
Haryana Law and Order ADGP

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 1, 2024, 9:56 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 10:50 PM IST

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल के हरियाणा अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के बाद कटघरे में खड़ी हरियाणा सरकार ने अब पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने शुक्रवार को लॉ एंड ऑर्डर एडीजीपी ममता सिंह का तबादला कर दिया. अब प्रदेश की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आईपीएस संजय सिंह को सौंपी गई है.

सरकार ने फेरबदल करते हुए 18 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनमें 13 IPS और 5 HPS अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं. प्रदेश सरकार ने तबादला आदेश जारी कर दिया है. एडीजीपी ममता सिंह समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. इनमें संगीता कालिया को डीआईजी के पद पर पद्दोनत कर डीआईजी/आईआरबी भोंडसी गुरुग्राम का जिम्मा सौंपा गया है. हरियाणा पुलिस विभाग के लिए जारी तबादला आदेशों के अनुसार अर्श वर्मा को महेंद्रगढ़ के एसपी का जिम्मा दिया गया है. इसके अलावा और भी कई बड़े अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं.

इन बड़े अधिकारियों की बदली जिम्मेदारी

  • एडीजीपी लॉ इन ऑर्डर ममता सिंह को एडीजीपी स्टेट क्राइम ब्रांच लगाया गया.
  • आईपीएस संजय कुमार को एडीजीपी लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी
  • आईपीएस अमिताभ ढिल्लों को एडीजीपी एंटी करप्शन ब्यूरो भी लगाया गया.
  • आईपीएस आलोक कुमार को डीजीपी लिटिगेशन लगाया गया.
  • आईपीएस संजीव कुमार जैन को डीजीपी ह्यूमन राइट कमीशन का जिम्मा.
  • आईपीएस राजेश दुग्गल को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम लगाया गया.

25 फरवरी की शाम को झज्जर के बहादुरगढ़ में कार सवार अज्ञात हमलावरों ने इनेलो नेता नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सरेआम हुए इस सनसनीखेज हत्या से हड़कंप मच गया. विपक्ष ने सरकार पर हमला शुरू कर दिया. विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भी खूब हंगामा हुआ. विपक्ष के नेताओं ने हरियाणा विधानसभा में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री अनिल विज से सवाल किए. अनिल विज ने हत्याकांड को लेकर जवाब जरूर दिए लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा.

नफे सिंह राठी हत्याकांड से जुड़े किसी भी आरोपी को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. हत्या की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है. कपिल सांगवान ने अपने जीजा और दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए राठी को मौत के घाट उतारने का दावा किया है. हलांकि सोशल मीडिया पर किए गए इस दावे की छानबीन पुलिस कर रही है लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि हत्यारे कौन हैं और पुलिस कब तक उन्हें गिरफ्तार कर पाती है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Mar 1, 2024, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details