चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल के हरियाणा अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के बाद कटघरे में खड़ी हरियाणा सरकार ने अब पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने शुक्रवार को लॉ एंड ऑर्डर एडीजीपी ममता सिंह का तबादला कर दिया. अब प्रदेश की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आईपीएस संजय सिंह को सौंपी गई है.
सरकार ने फेरबदल करते हुए 18 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनमें 13 IPS और 5 HPS अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं. प्रदेश सरकार ने तबादला आदेश जारी कर दिया है. एडीजीपी ममता सिंह समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. इनमें संगीता कालिया को डीआईजी के पद पर पद्दोनत कर डीआईजी/आईआरबी भोंडसी गुरुग्राम का जिम्मा सौंपा गया है. हरियाणा पुलिस विभाग के लिए जारी तबादला आदेशों के अनुसार अर्श वर्मा को महेंद्रगढ़ के एसपी का जिम्मा दिया गया है. इसके अलावा और भी कई बड़े अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं.
इन बड़े अधिकारियों की बदली जिम्मेदारी
- एडीजीपी लॉ इन ऑर्डर ममता सिंह को एडीजीपी स्टेट क्राइम ब्रांच लगाया गया.
- आईपीएस संजय कुमार को एडीजीपी लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी
- आईपीएस अमिताभ ढिल्लों को एडीजीपी एंटी करप्शन ब्यूरो भी लगाया गया.
- आईपीएस आलोक कुमार को डीजीपी लिटिगेशन लगाया गया.
- आईपीएस संजीव कुमार जैन को डीजीपी ह्यूमन राइट कमीशन का जिम्मा.
- आईपीएस राजेश दुग्गल को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम लगाया गया.