नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला किया है. सिंह का कहना है कि BJP दिल्ली में अपराध रोकने में पूरी तरह असफल रही है, और इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी अरविंद केजरीवाल पर हमला कराने के लिए गुंडों का सहारा ले रही है.
संजय सिंह ने कहा कि "देश की राजधानी दिल्ली में जहां दुनिया भर से लोग आते हैं, वहां आज गलीयों में गैंगवार और वसूली की घटनाएं हो रही हैं." उन्होंने कहा कि BJP की यह घिनौनी राजनीति अब दिल्ली और देश के लोगों के सामने आ चुकी है. “समय आने पर जनता इसका जवाब जरूर देगी,”
संजय सिंह ने यह भी बताया कि उन्होंने बुधवार को राज्यसभा में दिल्ली की खस्ताहाल कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर नोटिस दिया है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को सड़कों से लेकर सदन तक उठाने का साहस दिखाएगी. उनके अनुसार, "दिल्ली में विदेशी राजदूत, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद रहते हैं. फिर भी यहां सड़कों पर गैंगवार हो रहे हैं, व्यापारियों को गोली मारकर वसूली की जा रही है, और महिलाओं के खिलाफ हिंसा हो रही है."