नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि तथाकथित शराब घोटाला भाजपा द्वारा रचा गया एक मनगढ़ंत षड्यंत्र है.
संजय सिंह ने कहा कि यह कल साबित हो गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पूरी तरह अवैध थी. इस मामले में न कोई ठोस सबूत था और न ही कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया. यह गिरफ्तारी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित थी. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने इस घोटाले को केवल आम आदमी पार्टी की छवि खराब करने के लिए गढ़ा है.
संजय सिंह ने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए जरूरी सैंक्शन (अनुमति) नहीं ली गई. उन्होंने कहा कि बिना सैंक्शन के अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना कानून का मजाक उड़ाने जैसा है. यह पूरी प्रक्रिया चौंकाने वाली है. ये भाजपा की राजनीतिक मंशा को उजागर करती है.